25 JANUARY 2020 CURRENT AFFAIRS
(1) 2019 के लिए वैश्विक नागरिक पुरस्कार: सिस्को यूथ लीडरशिप अवार्ड किसने जीता है?
A – सचिन तेंदुलकर
B – नरेंद्र मोदी
C – प्रिया प्रकाश
D – संदीप पटेल
प्रिया प्रकाश ( व्याख्या ) - भारत स्थित हेल्थसेटगो की संस्थापक और सीईओ प्रिया प्रकाश ने अपने स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए लंदन में 2019 ग्लोबल सिटीजन प्राइज: सिस्को यूथ लीडरशिप अवार्ड जीता है जिसका उद्देश्य बच्चों को 360 डिग्री स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है। प्रकाश को 2019 सिस्को यूथ लीडरशिप पुरस्कार सिस्को के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य लोक अधिकारी फ्रन काटसौदास द्वारा दिया गया था।
(2) प्रधान मंत्री मोदी नई दिल्ली से प्रगति (PRAGATI) प्लेटफॉर्म के जरिए 32 वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। प्रगति (PRAGATI) में T का क्या अर्थ है?
A – टाइम मैनेजमेंट ( Time Management )
B – तत्काल (Tatkal)
C – टोटल (Total)
D – टाइमली (Timely)
टाइमली (Timely) ( व्याख्या ) - प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में बहुद्देशीय और बहुआयामी प्रशासन मंच- प्रगति (PRAGATI) की 32 वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे इसके माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा आम लोगों की समस्याओं के निदान और समय पर कार्यान्वयन की समीक्षा की जाती है। प्रगति (PRAGATI) के पिछले 31 प्रगति विचार-विमर्शों में प्रधानमंत्री ने 12.30 लाख करोड़ रुपये के कल निवेश वाली 269 परियोजनाओं की समीक्षा की।
(3) किस कंपनी ने एस्सेल फाइनेंस के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के ऋण व्यवसाय का अधिग्रहण किया है?
A – अमेजन
B – अडानी कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड
C – बजाज फाइनेंस लिमिटेड
D – वॉलमार्ट
अडानी कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड ( व्याख्या ) अडानी कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड अडानी समूह के एनबीएफसी जिसके द्वारा छोटे और सूक्ष्म उद्यमियों को ऋण देने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है ने एस्सेल फाइनेंस के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) ऋण व्यवसाय का अधिग्रहण किया है। अडानी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ गौरव गुप्ता हैं।
(4) भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A – रजनीश शर्मा
B – राजीव भाटिया
C – चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी
D – संजीव चड्ढा
चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ( व्याख्या ) - मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में 3 साल के कार्यकाल हेतु चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी की नियुक्ति के लिए वित्तीय सेवा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वह एसबीआई के पूर्व डिप्टी एमडी हैं। एसबीआई के वर्तमान अध्यक्ष रजनीश कुमार हैं। एसबीआई का मुख्यालय मुंबई में है और इसकी स्थापना 1 जुलाई 1955 को हुई थी।
(5) ग्रीनपीस इंडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन सा है?
A – झरिया
B – गोंडा
C – रायपुर
D – बरेली
झरिया ( व्याख्या ) - ग्रीनपीस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में कोयला स्रोत झरिया भारत का सबसे प्रदूषित शहर है। रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में धनबाद जो अपने समृद्ध कोयला भंडार और उद्योगों के लिए जाना जाता है भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर है। रिपोर्ट के अनुसार मिजोरम में लुंगलेई सबसे कम प्रदूषित है।
(6) किस संस्थान ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ प्रभावी यातायात और भीड़ प्रबंधन में योगदान के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
A – आईआईएम अहमदाबाद
B – IIT दिल्ली
C – आईआईएम इंदौर
D – आईआईटी मद्रास
आईआईएम इंदौर ( व्याख्या ) - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) इंदौर और उत्तर प्रदेश (UP) पुलिस ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत आईआईएम इंदौर राज्य की पुलिसिंग प्रणाली में सुधार के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को भीड प्रबंधन और प्रभावी संचार पर प्रशिक्षण प्रदान करेगा। परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर यूपी के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह और आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय के बीच हस्ताक्षर किए गए।
(7) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित्त वर्ष 2019 के लिए भारत में की विकास दर 6.1% से कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
A – 3.2%
B – 4.8%
C – 6.9%
D – 7.1%
4.8% ( व्याख्या ) - अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2019-2020 के लिए भारत के आर्थिक विकास का अनुमान 4.8 प्रतिशत तक घटा दिया है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत की विकास दर 5.8% और वित्त वर्ष 2021 के 6.5% के रूप में भी अनुमानित की है।
(8) मनमोहन सूद का हाल ही में निधन हो गया। वह किस खेल से सम्बंधित हैं?
A – हॉकी
B – वालीबाल
C – क्रिकेट
D – फूटबाल
क्रिकेट (व्याख्या ) पूर्व टेस्ट बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता मनमोहन सूद का निधन हो गया है। वह 80 वर्ष के थे।
(9) निम्न कथनों पर विचार करें एवं बताइये कि निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
(i) केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) लिंगम वेंकट प्रभाकर हैं।
(ii) बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) संजीव चड़ा हैं।
(iii) भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अरुंधति भट्टाचार्य
(iv) बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अतनु कुमार दास हैं
A – (i), (ii) और (iv)
B – (i), (iii) और (iv)
C – (ii) और (iv)
D – (i) और (iv)
(i) (ii) और (iv) ( व्याख्या ) - कार्मिक मंत्रालय ने तीन सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नई नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। जिसमें नए सदस्यों की नियुक्ति इस प्रकार की गई है:- बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के एमडी और सीईओ अतनु कुमार दास बैंक ऑफ बडौदा (BOB) के एमडी और सीईओ संजीव चड़ा केनरा बैंक के एमडी और सीईओ लिंगम वेंकट प्रभाकर 3 साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किये गए हैं।
(10) प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 को किसने प्रस्तुत किया?
A – नरेंद्र मोदी
B – राम नाथ कोविंद
C – अमित शाह
D – रविशंकर प्रसाद
राम नाथ कोविंद ( व्याख्या ) - भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 प्रदान किया। यह बाल पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों के तहत बच्चों को नवाचार समाज सेवा शैक्षिक खेल कला व संस्कृति और बहादुरी के क्षेत्र में दिया जाता है।
0 Comments