प्रथम बार ईमित्र पर लॉगिन कर ईमित्र आईडी Activate कैसे करे
अगर आपने ईमित्र के लिए आवेदन किया है
ओर आपका ईमित्र आईडी मिल गई है तो अभी आपको क्या करना है वो आपको में आज की इस
पोस्ट में बताने वाला हु
आपको जब मैसेज दुवारा ईमित्र कीओस्क
आईडी मिलती है तो उसके बाद आपका SSO
पोर्टल के माधयम से ईमित्र पर लॉगिन
करना है जो SSO आईडी आपने ईमित्र कीओस्क के ले आवेदन करते वक्त दी थी ईमित्र पर
लॉगिन करने के बाद आपको ईमित्र पोर्टल पर सबसे पहले एडमिन यूज़र बनाना होगा जिसके
लिए जरुरी है की ईमित्र कीओस्क के पास आधार कार्ड हो व उस आधार कार्ड में मोबाइल
फोन नंबर जुड़े हुए हो अगर मोबाइल नंबर आधार कार्ड में जुड़े हुए है तो आपने निचे
वीडियो में दिखाए अनुसार ईमित्र पोर्टल पर एडमिट यूज़र बना कर ईमित्र आईडी को
एक्टिवेट करना होगा
ईमित्र आईडी ACTIVATE करने के वीडियो के लिए यह क्लिक करे
एडमिट यूज़र एक बार बानने के बाद आप
ईमित्र पर काम कर सकते है इसके अलावा आप ईमित्र पर चाहते है की आप के ईमित्र पर
आपके आलावा कोई अन्य भी लॉगिन करे तो उसे आप यूजर बना सकते है तो यूजर कैसे बनाते
है व ईमित्र पोर्टल के अन्य जानकरी के बारे में जल्द ही जानकारी ईमित्र ट्रेनिंग
कोर्स के अगली पोस्ट में दूंगा तो ध्न्यवाद फिर मिलेंगे अगली पोस्ट में
0 Comments