ईमित्र सर्विस यूटीलिटी व एप्लीकेशन की जानकारी

ईमित्र सर्विस यूटीलिटी व एप्लीकेशन की जानकारी 

ईमित्र ट्रेनिंग कोर्स (DE-TC) के आज इस कक्षा में गम अध्ययन करेंगे की ईमित्र सर्विस यूटिलिटी व एप्लीकेशन क्या है और इस में कौन कौन सी सर्विस आती है तो आइए जानते है
दोस्तों जब भी हम ईमित्र पोर्टल पर sso पोर्टल स3 लॉगिन करते है तो ईमित्र कीओस्क को दो सर्विस दिखाई देती है एक है यूटिलिटी और दूसरी एप्लीकेशन तो दोस्तों इन्ही सर्विस को कम में लेकर हम ईमित्र पर काम कर सकते है

 
यूटिलिटी सर्विस क्या है व इसमें कोन कोन सी सर्विस सामिल है
तो दोस्तों यूटिलिटी सर्विस में उन सर्विस को सामिल किया गया है जिस सर्विस का इस्तेमाल एक ईमित्र कीओस्क संसालक ही कर सकता है व इस में शामिल सर्विस को काम में लेनेके लिए आपको थर्ड पार्टी पोर्टल पर जाना होता है और उस पोर्टल से आप उस सर्विस के लिए आवेदन कर सकते है थिर्डपार्ट पोर्टल से मतलब है कि ईमित्र की अंदर ही एक और पोर्टल ओपन होता है इन सर्विस में शामिल है
1.
पेंशन आवेदन व पेंशन सत्यापन
2.
विकलांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना व प्रिंट करना
3.
जन आधार कार्ड के लिए आवेदन करना, जन आधार में नाम जोड़ना, जन आधार कार्ड में नाम हटाना, जन आधार कार्ड में सुधार करना, व जन आधार से जुडी हुई सभी सर्विस
4.
समाज कल्याण विभाग की पालनहार योजना में आवेदन, सहयोग योजना, व समाज कल्याण विभाग की अन्य योजना के फॉर्म भरना
5.
श्रम विभाग की सर्विस:- नया श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन व शार्मिक कार्ड योजनाओं में आवेदन करना
6.
रोजगार पंजीयन व बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करना
7.
बिल पैमेंट व फीस पेमेंट करना
8.
कॉलेज व यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन फॉर्म व फीस भरना
9.
इसके अलावा भी बहुत सी सर्विस है जो यूटिलिटी के अंदर आती है

एप्लीकेशन सर्विस क्या है व इसमें कोन कोन सी सर्विस आती है
ईमित्र पर एप्लीकेशन सर्विस में जो सर्विस शामिल है उन सभी सर्विस का उपयोग ईमित्र कीओस्क के अलावा राजस्थान का हर एक नागरिक sso आईडी बान कर कर सकता है और इन सर्विस का काम में लेने के लिए किसी थिर्डपार्टी पोर्टल की जरुरत नही होती ईमित्र पोर्टल से ही आवेदन कर सकते है तो दोस्तों ईमित्र एप्लीकेशन सर्विस में शामिल सबसे ज्यादा काम में लिए जाने वाली सर्विस निम्न है
1.
राजस्व विभाग की मूल निवास आवेदन जाती प्रमाण पत्र आवेदन, EWS आवेदन, नामांतरण के लिए आवेदन, हैसियत प्रमाण पत्र ले लिए आवेदन , खाध सुरक्षा योजना के आवेदन, सीमांकन के लिए आवेदन आदि
2.
इसके अलावा कृषि विभाग व उद्यान विभाग की सर्विस भी इसी में शामिल है
3.
इसके अलावा भी बहुत से सर्विस है 

तो दोस्तों आप समझ गए होंगे की यूटिलिटी व एप्लीकेशन सर्विस  क्या होती है व इसमें कौन कौन सी सर्विस शामिल है जो सबसे अधिक काम में लिए जाती है तो दोस्तों अगले भाग में हम ईमित्र ट्रेनिंग कोर्स में और भी जरुरी जानकारी देंगे तो जुड़े रहे हमारे साथ धन्यवाद

 


Post a Comment

0 Comments