ईमित्र की लिए आवेदन कैसे करे ( How to Apply For Emitra Kiosk )

ईमित्र की लिए आवेदन कैसे करे ( How to Apply For Emitra Kiosk ) :

ईमित्र ट्रेनिंग कोर्स के इस कक्षा में हम जानने वाले है ईमित्र कीओस्क आईडी के लिए आवेदन कैसे करते है हमने अगली कक्षा में बताया था ईमित्र किया होता है , ईमित्र के लिए जरुरी दस्तावेज , ईमित्र के लिए जरुरी साधन , ईमित्र के लिए जरुरी सॉफ्टवेयर  SSO ID कैसे बनाते है अगर ये सभी योग्यता आप पूर्ण करने है तो आप ईमित्र कीओस्क आईडी के लिए आवेदन कर सकते है तो आइये जानते है ईमित्र के लिए आवेदन कर ईमित्र कीओस्क आईडी प्राप्त करना

ईमित्र के लिए आवेदन कैसे करे व ईमित्र कीओस्क आईडी कैसे मिलेगी 

तो दोस्तों आपको अगर ईमित्र के लिए आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको ये पता करना होगा की आपकी जिले में कुल कितनी LSP काम करते है LSP की जानकरी आपको ऑनलाइन ईमित्र के पोर्टल पर मिल जाएगी ऑनलाइन ईमित्र LSP के जानकारी निकालना सिखने के लिए आपको इस पोस्ट के अंत में दिया गया वीडियो देख लेना है

अब आपको ईमित्र LSP की जानकारी प्राप्त हो गई है अब आपको जिस LSP से ईमित्र कीओस्क लेना है उससे कॉन्टेक्ट करना होगी उसके बाद आपको LSP दुवारा दी गई मेल आईडी पर सारे दस्तावेज व आवेदन फॉर्म भर कर भेजना होगा या फिर आप दस्तावेज लेकर LSP  के ऑफिस पर जाकर भी दस्तावेज व आवेदन फॉर्म जमा करा सकते है

उसके बाद LSP से आपको कॉल या मेल मिल जाएगा जिसमे आपको पेमेन्ट करने का कहा जाएगा ओर PAYMENT करने का तरीका भी बताया जाएगा उसके बाद आपको PAYMENT कर उसकी जानकारी LSP के देनी होगी उसके बाद आपके ईमित्र प्राप्त होने का काम प्रारम्भ हो जाएगा ओर कुछ दिनों बाद आपके दिये हुए मोबाइल फ़ोन पर ईमित्र कीओस्क आईडी मिल जाएगी उसके बाद आपको उसको SSO पोर्टल पर जाकर ईमित्र पर लॉगिन कर एडमिन यूजर बना कर आईडी को एक्टिवेट करना होगा आईडी को एक्टिवेट कैसे करते है उसकी जानकरी आपको अगली कक्षा/ पोस्ट  में मिलगी


Post a Comment

0 Comments