ई-मित्र खोलें लाखो कमाए व ईमित्र क्या है पूरी जानकारी

ई-मित्र खोलें लाखो कमाए व ईमित्र क्या है पूरी जानकारी

 

अगर आप बेरोजगार है और आप को कम्प्यूटर का ज्ञान है और आप स्वरोजगार स्थापित करना चाहते है तो आप ईमित्र कीओस्क खोल कर लाखो रु की कमाई कर सकते है लेकिन आप ईमित्र खोले उससे पहले आपको ये जानना जरुरी है की ईमित्र क्या होता है ? तो आइए जानते है ईमित्र क्या होता है

 

ईमित्र स्थापना का उदेश्य 

ईमित्र कि स्थापना सन 2004 में राजस्थान सरकार के द्वारा की गई थी जिसका उदेश्य था राजस्थान के सरकारी विभागों की समस्त नागरिक सेवाओं को एक ही जगह पर एक थी घर के पास दी जाए इसी वजह से ईमित्र की स्थापना हुई

 

 

ईमित्र क्या होता है (What is eMitra  Kiosk Center)

ईमित्र किया होता है अगर आसान भाषा में बात की जाए तो ईमित्र एक वो जगह है दुकान है जहा पर राजस्थान के सरकारी विभागों की नागरिक सेवाओं जैसे राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास, जमाबंदी नकल, लाइट बिल भरना, लाइट कनेक्शन लेने के लिए आवेदन व  इस प्रकार की जो सरकारी सेवाए होती है इन सभी को ऑनलाइन व घर के पास एक जगह पर देने के लिए  ईमित्र की स्थापना की जाती है जिससे लोगो को इन सरकारी विभागों में नहीं जाना पड़ता सीधे ही ऑनलाइन ईमित्र के माध्यम से आमजन अपना काम करा लेते है जिससे लोगो के समय व पैसो का लाभ होता है इन नागरिक सेवाओं को लोगो को ऑनलाइन माध्यम से घर के पास व सभी विभागों के सेवाओं को एक ही त के नीचे देने की जगह को ईमित्र कीओस्क कहा जाता है अगर आप को कम्प्यूटर का ज्ञान है और आप स्वरोजगार स्थापित करना चाहते है तो आप ईमित्र कीओस्क खोल कर लाखो रु की कमाई कर सकते है व आमजन को इन सेवाओं का लाभ दे सकते है

 

तो दोस्तों आप समज चुके होंगे की ईमित्र कीओस्क क्या होतो है अगर आप को ईमित्र कीओस्क खोलना है तो सरकार के दुवारा इसके लिए योग्यता व दस्तावेज निर्धारित किये है वो हम अगली पोस्ट में जानेगे तो दोस्तों आज का टॉपिक केसा लगा हमें Comments बॉक्स में जरूर लिखे

 


Post a Comment

0 Comments