भारत ने ओडिशा तट से 23 दिसंबर 2018 को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया. इस सामरिक मिसाइल का परीक्षण डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के लॉन्च पैड संख्या-4 से किया गया.
अग्नि-4 मिसाइल का यह सातवां परीक्षण था. इससे पहले भारतीय सेना की सामरिक बल कमान (एसएफसी) द्वारा इसी स्थान से 02 जनवरी 2018 को इसका सफल परीक्षण किया गया था. परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण 10 दिसंबर 2018 को किया गया था, जिसकी मारक क्षमता 5,000 किलोमीटर है.
वस्तु एवं सेवा कर परिषद् (जीएसटी काउंसिल) ने 22 दिसम्बर 2018 को आम लोगों को राहत देते हुए टीवी स्क्रीन, सिनेमा के टिकट और पावर बैंक सहित विभिन्न प्रकार की 23 वस्तुओं पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कमी की घोषणा की. कर दर में संशोधन का यह निर्णय 01 जनवरी 2019 से प्रभावी होगा.
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में जीएसटी दरों दरों से संबंधित कई अहम फैसले लिए गए हैं. विभिन्न प्रकार की वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम करने से सालाना राजस्व में 5,500 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा.
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस भारत में 24 दिसंबर 2018 को मनाया गया. यह दिवस उपभोक्ता आंदोलन को अवसर प्रदान करता है और उसके महत्व को उजागर करता है. इसके साथ ही हर उपभोक्ता को अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक करने की प्रेरणा देता है.
इस दिन लोगों को उपभोक्ता आंदोलन के महत्व को रेखांकित करने का अवसर मिलता है, साथ ही प्रत्येक उपभोक्ता को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में अधिक जागरूक करने की आवश्यकता भी रेखांकित होती है.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 22 दिसंबर 2018 को सूचना प्रबंधन और विश्लेषण केंद्र (आईएमएसी) गुरुग्राम में सूचना समेकन केंद्र - हिंद महासागर क्षेत्र (आईएफसी-आईओआर) का शुभारंभ किया.
इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्रालय, विदेश मामले मंत्रालय, गृह मंत्रालय, जहाजरानी मंत्रालय के अधिकारियों के प्रतिनिधित्व के अतिरिक्त एनएससीएस, राजदूतों और साझीदार देशों के रेजिडेंट डिफेंस अटैचियों ने भी भाग लिया.
बिहार में मिलने वाले मिष्ठान सिलाव खाजा को हाल ही में भौगोलिक संकेत (GI) दिया गया है. बिहार की यह पारंपरिक मिठाई इस क्षेत्र की विशिष्टता को दर्शाने में अहम भूमिका निभाएगी. जीआई डिप्टी रजिस्ट्रार जी. नायडू ने इस व्यंजन जीआई टैग मिलने की घोषणा की.
माना जाता है कि सिलाव खाजा की शुरुआत उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिले तथा बिहार के पश्चिमी जिलों से हुई. इसका निर्माण गेहूं के आटे, मैदा, चीनी तथा इलायची इत्यादि से किया जाता है. वर्तमान में यह व्यंजन बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश इत्यादि में काफी लोकप्रिय है. इससे पहले बिहार की शाही लीची को भी जीआई टैग प्रदान किया गया था.
संगीता रेड्डी बनीं फिक्की की अध्यक्ष
अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर संगीता रेड्डी फिक्की की अध्यक्ष बन गयी हैं। उन्होंने संदीप सोमानी का स्थान लिया है। स्टार और डिज्नी इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर के सीएमडी संजीव मेहता को फिक्की का अध्यक्ष चुना गया है।
Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI)
FICCI भारत का सबसे बड़ा और सबसे पुराना व्यापारिक संगठन है, यह गैर-सरकारी व गैर लाभकारी संगठन है। इसकी स्थापना 1927 में घनश्याम दास बिरला ने की थी, इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसका उद्देश्य भारतीय उद्योग की कुशलता और प्रतिस्पर्धा में वृद्धि करना है। इसके अतिरिक्त यह घरेलु व विदेशी मार्किट में व्यापारिक अवसरों के विस्तार करने के कार्य करता है।
फिच रेटिंग्स ने भारत के वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की विकास दर के अनुमान को 4.6% किया
फिच रेटिंग्स ने भारत के वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की सकल घरेलु उत्पादन दर के अनुमान को 4.4% कर दिया है। फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 में विकास दर 5.6% रहने का अनुमान लगाया है।
मुख्य बिंदु
मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सितम्बर में फिच रेटिंग्स ने जीडीपी की विकास दर 7.8% रहने के अनुमान लगाया था, अब फिच ने अपने अनुमान को संशोधित किया है। पहले अप्रैल-जून की अवधि के लिए जीडीपी दर का अनुमान 7.7% था।
फिच रेटिंग्स
फिच रेटिंग्स विश्व की तीन सबसे बड़ी रेटिंग एजेंसियों में से एक है, अन्य दो प्रमुख एजेंसियां मूड़ीज़ और स्टैण्डर्ड एंड पूअर्स हैं। इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित है। इसका पूर्व स्वामित्व हेअर्स्ट कारपोरेशन के पास है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी एक किस्म की कंपनी होती है जो क्रेडिट रेटिंग प्रदान करती है। यह ऋणी द्वारा समय पर ऋण के भुगतान अथवा डिफ़ॉल्ट की सम्भावना की योग्यता का अनुमान लगाती है।
रोहतांग सुरंग का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा
केन्द्रीय कैबिनेट ने रोहतांग सुरंग का नाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने के लिए मंज़ूरी दे दी है। यह नया नाम 25 दिसम्बर (श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस) से लागू होगा।
रोहतांग सुरंग
श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में 3 जून, 2000 को रोहतांग सुरंग के निर्माण का निर्णय लिया गया है, यह सुरंग रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है। यह सुरंग हिमाचल प्रदेश में स्थित है। इस सुरंग की कुल लम्बाई 8.8 किलोमीटर है। यह सुरंग लगभग 3000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, यह इतनी ऊंचाई पर निर्मित सबसे लम्बी सुरंगों में से एक है। गौरतलब है कि इस सुरंग के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी में 46 किलोमीटर की कमी आएगी। यह सुरंग रणनीतिक दृष्टि से तो बेहद महत्वपूर्ण है परन्तु स्थानीय लोगों के लिए भी यह बेहद उपयोगी है।
नासिक रेलवे स्टेशन में ऑक्सीजन पार्लर की शुरुआत की गयी
वायु प्रदूषण का मुकाबले करने के लिए भारतीय रेलवे ने नासिक रेलवे स्टेशन में ‘ऑक्सीजन पार्लर’ की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छ हवा का अनुभव उपलब्ध करवाना है।
ऑक्सीजन पार्लर
इस ऑक्सीजन पार्लर की शुरुआत भारतीय रेलवे ने ‘Airo Guard’ के साथ मिलकर की है। इस ऑक्सीजन पार्लर में लगभग 1500 पौधें हैं, यह पौधे रेलवे स्टेशन में मौजूद हवा को स्वच्छ बनाने में उपयोगी भूमिका निभाते हैं।
ऑक्सीजन पार्लर का यह कांसेप्ट नासा की अनुशंसा पर आधारित है। 1989 में नासा ने एक अध्ययन किया था, उस अध्ययन में यह पाया गया था कि कुछ एक पौधे अन्य पौधों की तुलना में 5 सबसे हानिकारक प्रदूषकों को बेहतर तरीके से अवशोषित करते हैं। यह पौधे ऑक्सीजन पार्लर में लगाया गये हैं।
मेजर अनूप मिश्रा को आर्मी डिजाईन ब्यूरो एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया
भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मेजर अनूप मिश्रा को आर्मी डिजाईन ब्यूरो एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है, उन्हें यह सम्मान ‘सर्वत्र कवच’ के विकास के लिए दिया गया है। ‘सर्वत्र कवच’ एक स्वदेशी रूप से निर्मित बुलेट प्रूफ जैकेट है।
आर्मी टेक्नोलॉजी सेमिनार (ARTECH)
23 दिसम्बर, 2019 को नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में आर्मी टेक्नोलॉजी सेमिनार (ARTECH) में यह पुरस्कार प्रदान किये गये। इसका आयोजन आर्मी डिजाईन ब्यूरो, भारतीय थल सेना, भारतीय उद्योग संघ (CII) तथा सोसाइटी फॉर इंडियन डिफेन्स मैन्युफैक्चरर्स द्वारा किया गया। इसकी थीम “Technologies for Non – Contact Warfare” थी।
सर्वत्र कवच
सर्वत्र कवच का डिजाईन मेजर अनूप मिश्रा द्वारा तैयार किया है, यह एक बुलेट प्रूफ जैकेट है। यह जैकेट स्नाइपर स्टील बुलेट से भी सैनिकों को रक्षा कर सकता है। इस प्रोजेक्ट जून, 2017 में मंज़ूरी दी गयी थी।
8 वर्षीय रायन काजी बने यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर
फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार 8 वर्षीय रयान काजी यूट्यूब से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर हैं। रायन काजी ने 2015 ने यूट्यूब चैनल शुरू किया था। वे अपने चैनल पर खिलौने के रिव्यु करते हैं। 2019 में रायन काजी की कुल कमाई 26 मिलियन डॉलर रही। इस सूची में दूसरे स्थान पर “डूड परफेक्ट” नामक चैनल रहा।
फोर्ब्स पत्रिका
फोर्ब्स पत्रिका अमेरिका बिज़नेस पत्रिका है, इसमें वित्त, उद्योग, निवेश तथा मार्केटिंग जैसे विषयों पर लेख छपते हैं। फोर्ब्स पत्रिका का पहला संस्करण 15 सितम्बर, 1917 को जारी हुआ था। फोर्ब्स पत्रिका का मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित है ।
0 Comments