15 MARCH 2020 CURRENT AFFAIRS IN HINDI

15 MARCH 2020 CURRENT AFFAIRS IN HINDI


प्रश्न 1. माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कंपनी के किस पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. सेल्स हेड
ख. एग्जीक्यूटिव
ग. को-फाउंडर
घ. इनमे से कोई नहीं

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. को-फाउंडर – माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में कंपनी के को-फाउंडर पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने यह फैसला स्वास्थ्य, विकास और शिक्षा जैसे सामाजिक और परोपकारी कार्यों को ज्यादा समय देने के लिए लिया है.


प्रश्न 2. सरकार ने बच्‍चों के साथ यौन अपराधों के लिए कडे दंड के प्रावधान वाले किस कानून को अधिसूचित किया है?
क. बेस्तो
ख. पॉक्‍सो
ग. बोक्सो
घ. मेस्ट्रो

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. पॉक्‍सो – केंद्र सरकार ने बच्‍चों के साथ यौन अपराधों के लिए कडे दंड के प्रावधान वाले पॉक्‍सो कानून को अधिसूचित किया है. सरकार ने बच्‍चों के अश्‍लील चित्रण को रोकने के लिए इस कानून के प्रावधानों को और कठोर किया गया है.


प्रश्न 3. केंद्र सरकार ने किस बीमारी की समय से निपटने के लिए देश भर में पोषण अभियान शुरु किया है?
क. टीवी
ख. करोनवायरस
ग. कुपोषण
घ. एड्स

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. कुपोषण – केंद्र सरकार ने हाल ही में कुपोषण की समय से निपटने के लिए देश भर में पोषण अभियान शुरु किया है. सबसे पहले इस अभियान की शुरुआत राजस्‍थान के झुंझुनू से की गयी है. इस अभियान में भारत की सभी राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को शामिल किया जायेगा.


प्रश्न 4. हाल ही में किस केंद्र शासित सरकार ने फारूक अब्दुल्ला की रिहाई का आदेश दिया है?
क. दिल्ली सरकार
ख. मुंबई सरकार
ग. जम्मू-कश्मीर सरकार
घ. चेन्नई सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. जम्मू-कश्मीर सरकार – जम्मू-कश्मीर सरकार ने हाल ही में केंद्र शासित सरकार ने फारूक अब्दुल्ला की रिहाई का आदेश दिया है. फारुख अब्दुल्ला के खिलाफ 15 सितंबर 2019 को पीएसए के अंतर्गत कार्रवाई की गई थी.


प्रश्न 5. भारत के किस शहर के वैज्ञानिकों ने कोरोनोवायरस स्ट्रेन अलग किया है?
क. दिल्ली वैज्ञानिकों
ख. मुंबई वैज्ञानिकों
ग. पुणे वैज्ञानिकों
घ. चेन्नई वैज्ञानिकों

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. पुणे वैज्ञानिकों – इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा है की पुणे के वैज्ञानिकों ने कोरोनोवायरस स्ट्रेन अलग किया है. वायरस के स्ट्रेन्स को अलग करने से इसकी जांच के लिए किट बनाने, दवा का पता लगाने और टीके का शोध करने में काफी मदद मिल सकेगी.


प्रश्न 6. भारत के किस पूर्व बल्लेबाज को बीसीसीआई ने अपने कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया है?
क. राहुल द्रविड़
ख. इरफ़ान पठान
ग. संजय मांजेरकर
घ. विनोद काम्बली

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. संजय मांजेरकर – भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजेरकर को बीसीसीआई ने अपने कॉमेंट्री पैनल से हटा दिया है. साथ ही संजय मांजेरकर को आईपीएल के कॉमेंट्री पैनल से भी बाहर किया जा सकता है.


प्रश्न 7. भारत सरकार ने किस अधिनियम के तहत मास्क और हैंड सेनिटाइज़र को 30 जून 2020 तक आवश्यक वस्तु अधिसूचित किया है?
क. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1950
ख. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1952
ग. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955
घ. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1958

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 – भारत सरकार ने हाल ही में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत मास्क और हैंड सेनिटाइज़र को 30 जून 2020 तक आवश्यक वस्तु अधिसूचित किया है. क्योंकि अधिकतर जगह विक्रेताओं ने कहा है कि ये वस्तुएं स्टॉक से बाहर हो गई हैं.


प्रश्न 8. भारतीय वैज्ञानिकों ने शरीर के किस भाग के कैंसर के उपचार के लिए नई थैरेपी विकसित की है?
क. कान
ख. पैर
ग. हाथ
घ. जीभ

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. जीभ – भारतीय वैज्ञानिकों ने शरीर के जीभ के कैंसर के उपचार के लिए नई थैरेपी विकसित की है. हैदराबाद के डीएनए फिंगर प्रिंटिंग एंड डायग्‍नोस्टिक्‍स केन्‍द्र के बायोटेक्‍नोलॉजी वैज्ञानिकों ने कहा है की यह थैरेपी कैंसर रोधी प्रोटीन परिवर्तित होने पर कैंसर को और बढ़ने से रोकती है.


प्रश्न 9. 15 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस
ख. विश्व महिला अधिकार दिवस
ग. विश्व पुरुष अधिकार दिवस
घ. विश्व समानता अधिकार दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस – 15 मार्च को विश्वभर में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) मनाया जाता है.


प्रश्न 10. बांग्‍लादेश के ____ बांग्‍लादेश का राष्‍ट्रीय नारा अब जॉय बंगला रखने की घोषणा की है?
क. निति आयोग
ख. योजना आयोग
ग. उच्‍च न्‍यायालय
घ. इनमे से कोई नहीं
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. उच्‍च न्‍यायालय – बांग्‍लादेश के उच्‍च न्‍यायालय बांग्‍लादेश का राष्‍ट्रीय नारा अब जॉय बंगला रखने की घोषणा की है. न्‍यायालय ने अधिकारियों से अध्‍यापकों और छात्रों को सभा के बाद जॉय बंगला नारा बोलना सुनिश्चित करने को भी कहा है.

Post a Comment

0 Comments