GENERAL SCIENCE PART 3


प्रश्न 1. अपमार्जक , जल का प्रष्ट तनाव_____.

. कम करता हैं

. बढाता हैं

. उतना ही रखता हैं

. उपर्युक्त में से कोई नहीं

 

उत्तर देखें

सही उत्तर: कम करता हैं

 

 

प्रश्न 2. विलयन के उस pH मान को क्या कहा जाता है जिस पर विद्युत् क्षेत्र के प्रभाव में धुर्वीय एमिनो अम्लों का अभिगमन नहीं होता हैं?

. युतेक्तिक बिंदु

. उदासीनीकरण बिंदु

. समवैद्युत बिन्दु

. नि:सरन बिंदु

 

उत्तर देखें

सही उत्तर: समवैद्युत बिन्दु

 

 

प्रश्न 3. कैलोरिफिक मान निम्न में से किस कर्म में हैं?

. वसा > प्रोटीन > कार्बोहाइड्रेट

. कार्बोहाइड्रेट > वसा > प्रोटीन

. वसा > कार्बोहाइड्रेट > प्रोटीन

. प्रोटीन > वसा > कार्बोहाइड्रेट

 

उत्तर देखें

सही उत्तर: वसा > कार्बोहाइड्रेट > प्रोटीन

 

 

प्रश्न 4. विटामिन ‘A’ की कमी का क्या परिणाम हैं?

. स्क्वी

. रतोंधी

. बेरी-बेरी

. रिकेट्स

 

उत्तर देखें

सही उत्तर: रतोंधी

 

 

प्रश्न 5. बैकलाईट हैं?

. योगात्मक बहुलक

. इलास्टोमर

. सुनम्य प्लास्टिक

. ताप द्रण प्लास्टिक

 

उत्तर देखें

सही उत्तर: ताप द्रण प्लास्टिक

 

 

प्रश्न 6. वायु प्रदूषक जो प्रकाश रासयैक धुंध उत्पन करता हैं ?

. ओजोन, क्लोरिन एवं सल्फर डाईऑक्साइड

. ऑक्सिजन, क्लोरिन एवं नाइट्रिक अम्ल

. नाइट्रस ऑक्साइड, PAN तथा एक्रोलिन

. कार्बन डाईऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड एवं सल्फर डाईऑक्साइड

 

उत्तर देखें

सही उत्तर: नाइट्रस ऑक्साइड, PAN तथा एक्रोलिन

 

 

प्रश्न 7. एक सजातीय श्रेणी _______ .

. आणविक सूत्र समान होता हैं

. संरचनात्मक सूत्र सामान होता हैं

. भौतिक गुण सामान होते हैं

. सामान्य सूत्र सामान होते हैं

 

उत्तर देखें

सही उत्तर: सामान्य सूत्र सामान होते हैं

 

 

प्रश्न 8. प्रोटोन हैं?

. ड्यूटेरियम का नाभिक

. आयनीकृत हाइड्रोजन अणु

. आयनीकृत हाइड्रोजन परमाणु

. एक कण

 

उत्तर देखें

सही उत्तर: आयनीकृत हाइड्रोजन परमाणु

 

 

प्रश्न 9. 2 लीटर की क्षमता वाले हार पात्रों में निम्नानुसार डाई नाइट्रोजन हैं| निम्न में से किसमे सामान परिस्थितियों में सबसे अधिक अणु होंगे-

. 2.5 ग्राम-अणु N2 के

. 4 ग्राम-परमाणु नाइट्रोजन के

. 10 N परमाणु

. 84 ग्राम डाईनाइट्रोजन

 

उत्तर देखें

सही उत्तर: 84 ग्राम डाईनाइट्रोजन

Post a Comment

0 Comments