17 MARCH 2020 CURRENT AFFAIRS IN HINDI
प्रश्न 1. गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान में स्थित किस स्थल की यात्रा पर रोक लगा दी है?
क. ताक्सिला
ख. श्री करतारपुर साहिब
ग. माकली हिल
घ. तख़्त-ए-भाई
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. श्री करतारपुर साहिब – भारत के गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से पाकिस्तान में श्री करतारपुर साहिब की यात्रा पर रोक लगा दी है. श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर को नवंबर में खोला गया था.
प्रश्न 2. भारत की किस राज्य सरकार ने खिलाड़ियों और कलाकारों के लिए योजनाओं की घोषणा की है?
क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. पंजाब सरकार
घ. मणिपुर सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. मणिपुर सरकार – मणिपुर सरकार ने खिलाड़ियों और कलाकारों के लिए योजनाओं की घोषणा की है. यह घोषणा बीजेपी की अगुवाई में चल रही सरकार की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने की है.
प्रश्न 3. इटली का कौन सा शहर दुनिया का नया वुहान बन रहा है जहा पर अब तक कोरोनावायरस से 1218 मौतें हुई है?
क. रोम
ख. लोम्बार्डी
ग. वेनिस
घ. नैप्लस
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. लोम्बार्डी – इटली का लोम्बार्डी शहर दुनिया का नया वुहान बन रहा है जहा पर अब तक कोरोनावायरस से 1218 मौतें हुई है. अकेले वुहान में अब तक 2600 से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. इटली में हाल ही में एक ही दिन में रिकॉर्ड 368 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
प्रश्न 4. इंडियन सुपर लीग में एटीके ने चेन्नइयन एफसी को हराकर कौन सी बार ख़िताब जीत लिया है?
क. पहली बार
ख. दूसरी बार
ग. तीसरी बार
घ. चौथी बार
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. तीसरी बार – इंडियन सुपर लीग में एटीके ने चेन्नइयन एफसी को हराकर तीसरी बार ख़िताब जीत लिया है. एटीके के लिए जेवियर हर्नांडिज ने 2 गोल और एडु गार्सिया ने एक गोल किया था जबकि चेन्नइयन एफसी के लिए एकमात्र गोल वाल्सकिस ने किया.
प्रश्न 5. 17 मार्च 1994 में किस देश के द्वारा नाटो की शान्ति सहयोग योजना में शामिल का फैसला लिया गया है?
क. चीन
ख. अमेरिका
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. रूस
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. रूस – 17 मार्च 1994 में रूस के द्वारा नाटो की शान्ति सहयोग योजना में शामिल का फैसला लिया गया है.
प्रश्न 6. 17 मार्च 2006 को किस देश ने भारत को भरोसेमन्द साझीदार घोषित किया था?
क. चीन
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. अमेरिका
घ. इण्डोनेशिया
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. अमेरिका – अमेरिका ने 17 मार्च 2006 को भारत को भरोसेमन्द साझीदार घोषित किया था.
प्रश्न 7. भारत की किस पोलिटिकल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे बंगारू लक्ष्मण का 19 मार्च 1939 को जन्म हुआ था?
क. कांग्रेस
ख. भारतीय जनता पार्टी
ग. समाजवादी पार्टी
घ. जन-समाजवादी पार्टी
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. भारतीय जनता पार्टी – भारत की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे बंगारू लक्ष्मण का 19 मार्च 1939 को जन्म हुआ था. वे वर्ष 2000 से 2001 तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे थे.
प्रश्न 8. आज के दिन 1977 में भारत की किस प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायिका का निधन हुआ था?
क. सिद्धेश्वरी देवी
ख. गिरिजा देवी
ग. किशोरी अमोनकर
घ. गंगुबाई हंगल
सही उत्तर देखे
उत्तर: क. सिद्धेश्वरी देवी – आज के दिन 17 मार्च 1977 में भारत की प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीत गायिका सिद्धेश्वरी देवी का निधन हुआ था.
प्रश्न 9. यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया और किस देश में हर 10 मिनट में एक बच्चे की मौत भुखमरी के खतरे से होती है?
क. चीन
ख. इण्डोनेशिया
ग. मालदीव
घ. यमन
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. यमन – यूनिसेफ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया और यमन में हर 10 मिनट में एक बच्चे की मौत भुखमरी के खतरे से होती है. इन क्षेत्रों में चार लाख से अधिक बच्चे भुखमरी के खतरे में हैं.
प्रश्न 10. निम्न में से किस देश की राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने विपक्षी नेता बेनी गैंट्ज को सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया है?
क. अमेरिका
ख. ऑस्ट्रेलिया
ग. चीन
घ. इजराइल
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. इजराइल – इजराइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने विपक्षी नेता बेनी गैंट्ज को सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया है. लेकिन वे इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और गैंट्ज से संभावित अंतरिम गठबंधन के लिए बातचीत करेंगे.
0 Comments