16 MARCH 2020 CURRENT AFFAIRS IN HINDI
प्रश्न 1. गुजरात के राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कितने विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है?
क. 2 विधायकों
ख. 3 विधायकों
ग. 4 विधायकों
घ. 5 विधायकों
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 5 विधायकों – गुजरात के राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के 5 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस के 5 विधायकों प्रवीण मारू, मंगल गावित, सोमाभाई पटेल, जेवी काकड़िया और प्रद्युम्न जडेजा ने इस्तीफा दे दिया है.
प्रश्न 2. कमलनाथ सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों का डीए (महंगाई भत्ता) कितने फीसदी बढ़ा दिया है?
क. 2 फीसदी
ख. 3 फीसदी
ग. 4 फीसदी
घ. 5 फीसदी
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 5 फीसदी – कमलनाथ सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों का डीए (महंगाई भत्ता) 5 फीसदी बढ़ा दिया है. पहले महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत था अब 5 प्रतिशत बढ़कर 17 प्रतिशत हो गया है.
प्रश्न 3. दिसंबर 2019 में समाप्त हुई तिमाही में किस बैंक को 18,564 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है?
क. आईसीआईसीआई बैंक
ख. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ग. यस बैंक
घ. केनरा बैंक
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. यस बैंक – दिसंबर 2019 में समाप्त हुई तिमाही में यस बैंक को 18,564 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. जबकि इसी अवधि में यस बैंक को पिछले वर्ष 18,564 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है.
प्रश्न 4. जीएसटी काउंसिल ने मोबाइल फोन पर जीएसटी 12 प्रतिशत से बढाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
क. 13 प्रतिशत
ख. 15 प्रतिशत
ग. 17 प्रतिशत
घ. 18 प्रतिशत
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 18 प्रतिशत – जीएसटी काउंसिल ने मोबाइल फोन पर जीएसटी 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत कर दिया है. जीएसटी काउंसिल के इस फैसले के बाद मोबाइल फोन की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है.
प्रश्न 5. इंक42 की रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 से किस 2019 के बीच ऑनलाइन एजुकेशन से जुड़े कितने स्टार्टअप्स में कुल 1.8 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है?
क. 50 स्टार्टअप्स
ख. 82 स्टार्टअप्स
ग. 164 स्टार्टअप्स
घ. 212 स्टार्टअप्स
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 164 स्टार्टअप्स – इंक42 की रिपोर्ट के मुताबिक, 2014 से किस 2019 के बीच ऑनलाइन एजुकेशन से जुड़े 164 स्टार्टअप्स में कुल 1.8 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है.
प्रश्न 6. भारत के किस राज्य के राज्यपाल ने सरकारी व निजी संपत्तियों को नुकसान की भरपाई वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी है?
क. गुजरात
ख. पंजाब
ग. महाराष्ट्र
घ. उत्तर प्रदेश
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सरकारी व निजी संपत्तियों को नुकसान की भरपाई वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. साथ ही राज्य सरकार रिटायर्ड जिला जज की अध्यक्षता में क्लेम ट्रिब्यूनल बनाएगी.
प्रश्न 7. भारत की किस राज्य सरकार ने घोषणा की कोई व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर थूकता पाया जाएगा तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा?
क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. पंजाब सरकार
घ. महाराष्ट्र सरकार
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. गुजरात सरकार – गुजरात सरकार ने हाल ही में घोषणा की कोई व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर थूकता पाया जाएगा तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही गुजरात में सभी सिनेमाघर और स्वीमिंग पूल 16 से 29 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
प्रश्न 8. निम्न में से किस राज्य में कोरोना के रोगियों की संख्या 18 से बढ़कर 26 होने पर सरकार ने 31 मार्च तक सभी मॉल्स को बंद करने की घोषणा की है?
क. पंजाब
ख. दिल्ली
ग. महाराष्ट्र
घ. बिहार
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. महाराष्ट्र – महाराष्ट्र में कोरोना के रोगियों की संख्या 18 से बढ़कर 26 होने पर सरकार ने 31 मार्च तक सभी मॉल्स को बंद करने की घोषणा की है. लेकिन रोजाना की जरूरतों की वस्तुओं के लिए ग्रासरी शॉप खुली रहेंगी.
प्रश्न 9. यूजर्स को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देने के लिए इन्स्टाग्राम ने कौन सा फीचर लांच किया है?
क. Instagram feed
ख. Instagram coron
ग. Instagram info
घ. Instagram Go
सही उत्तर देखे
उत्तर: क. Instagram feed – यूजर्स को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देने के लिए इन्स्टाग्राम ने फीड सेवा (Instagram Feed) को लॉन्च किया है.
प्रश्न 10. 16 मार्च 2007 को किस क्रिकेटर ने एक ओवर में छह छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था?
क. युवराज सिंह
ख. हर्शेल गिब्स
ग. हार्दिक पंड्या
घ. रोहित शर्मा
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. हर्शेल गिब्स – दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स ने 16 मार्च 2007 को एक ओवर में छह छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था.
0 Comments