पर्यटन स्थल
Q1. जोधपुर
के निकट ओसियां में मंदिरों का निर्माण कराया गया –
(अ) राठौड़ों द्वारा
(ब)
प्रतिहारों द्वारा
(स) कच्छवाहों द्वारा
(द) चौहानों द्वारा
Q2.
चित्तोड़गढ़ स्थित विजय स्तम्भ(कीर्ति स्तम्भ) के निर्माता हैं –
(अ) राणा
प्रताप
(ब) राणा रतनसिंह
(स) राणा कुम्भा
(द) राणा अमरसिंह
Q3.
माऊन्ट आबू(राजस्थान) में दिलवाड़ा मंदिर प्रसिद्ध है –
(अ) जैन मंदिर में कला हेतु
(ब)
बौद्ध स्थापत्य कला
(स) राजपूत कला
(द) मुस्लिम कला
Q4.
भटनेर किला स्थित है –
(अ) हनुमानगढ़
(ब) कोटा
(स) धोलपुर
(द) पाली
Q5.
बच्छावतों, रामपुरिया, गुलेच्छा,
सेठिया की हवेलियां राजस्थान में कहां स्थित है –
(अ)
जैसलमेर
(ब) सीकर
(स) जोधपुर
(द) बीकानेर
Q6.
राजस्थान में ‘दानचन्द चौपड़ा की हवेली’
कहां स्थित हैं –
(अ)
बीकानेर
(ब) खेतड़ी
(स) सूजानगढ़
(द) किशनगढ़
Q7.
बूंदी में ‘रंगमहल’ का
निर्माण किसने करवाया –
(अ) रतन
ने
(ब) भावसिंह ने
(स) छत्रसाल ने
(द) माधोसिंह ने
Q8.
विश्व प्रसिद्ध ‘ब्रह्मा मंदिर’ कहां स्थित है –
(अ)
कोलायत
(ब) पुष्कर
(स) नाथद्वारा
(द) अलवर
Q9.
शिला देवी का मंदिर निम्नलिखित में से किस किले में अवस्थित है –
(अ)
कुम्भलगढ़
(ब) मेहरानगढ़
(स) अचलगढ़
(द) आमेर
Q10.
‘त्रिपुरा सुन्दरी माता’ का मंदिर राजस्थान
में कहां स्थित है –
(अ) बांसवाड़ा
(ब)
बाड़मेर
(स) जालोर
(द) जैसलमेर
Q11.
राजस्थान में चूंधी तीर्थ स्थित है –
(अ) जैसलमेर
(ब)
झालावाड़
(स) कोटा
(द) सिरोही
Q12.
‘बारह देवरा’ नामक शिव मंदिर समूूह स्थित है –
(अ)
बैंगू
(ब) लाड़नू
(स) जहाजपुर
(द) नोहर
Q13.
‘स्तम्भों का वन’ किस मंदिर को कहा जाता है –
(अ)
देलवाड़ा मंदिर
(ब) जगदीश मंदिर
(स) रणकपुर मंदिर
(द) महामंदिर
Q14.
आऊवा का कामेश्वर मंदिर किस काल की कला का प्रतिनिधित्व करता है –
(अ)
गुप्तकालीन
(ब) गुर्जर-प्रतिहार कालीन
(स) चौहान कालीन
(द) परमार कालीन
Q15.
चित्तौड़गढ़ का कुंभ स्वामी मंदिर किस देवता को समर्पित है –
(अ)
सूर्य
(ब) शिव
(स) विष्णु
(द) भैरवनाथ
Q16.
सुनहरा त्रिकोण सम्बन्धित है –
(अ)
जयपुर-आमेर-अलवर
(ब) अलवर-भरतपुर-दिल्ली
(स) जयपुर-अलवर-दिल्ली
(द) जयपुर-दिल्ली-आगरा
Q17.
राजस्थान में ‘विठ्ठल भगवान का मन्दिर’
कहां पर स्थित है –
(अ)
कोटपूतली(जयपुर)
(ब) ओर गांव(सिरोही)
(स) कैथून(कोटा)
(द) नागदा(उदयपुर)
Q18.
जयपुर के गोविन्ददेवजी मंदिर का निर्माण किसने करवाया –
(अ)
महाराजा प्रतापसिंह
(ब) सवाई जयसिंह
(स) सवाई ईश्वरसिंह
(द) राजा मानसिंह
Q19.
‘पटवों की हवेली’ कहां स्थित है –
(अ)
उदयपुर
(ब) जैसलमेर
(स) जोधपुर
(द) कोटा
Q20.
हवा महल का वास्तुकार कौन था –
(अ)
मांगीलाल
(ब) जैता
(स) लालचन्द
(द) मनोहर
Q21.
निम्न में से किसकी प्रतिमा रणकपुर के चौमुखा मन्दिर में प्रतिष्ठित
है –
(अ) आदिनाथ
(ब)
नेमिनाथ
(स) पाश्र्वनाथ
(द) शिव
Q22.
झालरापाटन के सूर्य मंदिर की प्रमुख विशेषता क्या है –
(अ)
आदिरथ
(ब) अष्टभद्र
(स) सप्तरथ
(द) अष्टशाल
Q23.
जोगी महल कहां स्थित है –
(अ) चित्तौड़गढ़़
(ब) मेहरानगढ़
(स) लोहागढ़
(द) रणथम्भौर
Q24.
दूध बावड़ी कहां स्थित है –
(अ)
रतनगढ़
(ब) लुणकरणसर
(स) देवारी
(द) माऊण्ट आबू
Q25.
कैलादेवी मन्दिर कहां स्थित है –
(अ) करौली
(ब) टोंक
(स) कोटा
(द) सवाई माधोपुर
0 Comments