राजस्थान में उद्योग
Q1. राजस्थान के किस
शहर में सीमेन्ट का सर्वाधिक उत्पादन होता है –
(अ)
चित्तोड़गढ़
(ब) जयपुर
(स) भरतपुर
(द) दौसा
Q2. राजस्थान में श्रीराम फर्टीलाइजर एवं केमिकल्स उद्योग कहां स्थापित है –
(अ) बूंदी
(ब) भिवाड़ी
(स) जयपुर
(द) कोटा
Q3. भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के सहयोग से ग्रीनटेक
मेगा फूड पार्क ने अपनी इकाई स्थापित की है –
(अ) रूपनगढ़, अजमेर में
(ब) झोटवाड़ा, जयपुर में
(स) टोंक में
(द) गंगागनर में
Q4. मेवाड़ शुगर मिल अवस्थित है –
(अ) भूपाल सागर में
(ब) श्री गंगानगर में
(स) उदयपुर में
(द) केशोरायपाटन में
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान के सूती-वस्त्र उद्योग से संबंधित नहीं
है –
(अ) रिलायंस कामटेक्स, उदयपुर
(ब) मेवाड़ टेक्सटाइल, भीलवाड़ा
(स) बिड़ला कार्पोरेशन, चित्तौड़गढ़
(द) एडवर्ड मिल्स, ब्यावर
Q6. चित्तौड़गढ़ में भूपाल सागर चीनी मिल कार्य कर रही है –
(अ) निजी क्षेत्र में
(ब) सार्वजनिक क्षेत्र में
(स) सहकारी क्षेत्र में
(द) सार्वजनिक-निजी पार्टनर शिप के आधार पर
Q7. राजस्थान में सफेद सीमेंन्ट प्लान्ट स्थित है –
(अ) गाटन में
(ब) मोडक में
(स) निम्बाहेडा में
(द) लाखेरी में
Q8. राज्य में वनस्पति घी बनाने का सर्वप्रथम कारखाना कहां खोला गया –
(अ) जयपुर
(ब) अजमेर
(स) कोटा
(द) भीलवाड़ा
Q9. वस्त्र उद्योग हेतु ‘कम्प्यूटर एडेड डिजाइन सेन्टर’
कहां स्थापित किया गया है –
(अ) भीलवाड़ा
(ब) पाली
(स) अजमेर
(द) जैसलमेर
Q10. राजस्थान की पहली ‘मार्बल मण्डी’ कहां स्थापित की गई है –
(अ) राजनगर
(ब) मकराना
(स) जयपुर
(द) किशनगढ़
Q11. राजस्थान का परम्परागत एवं प्राचीनतम उद्योग कौनसा है –
(अ) सूती वस्त्र उद्योग
(ब) सीमेन्ट उद्योग
(स) शक्कर उद्योग
(द) चमड़ा उद्योग
Q12. सफेद सीमेंट बनाने वाली राज्य की पहली फैक्ट्री सन् 1984 में कहां स्थिापित की गई –
(अ) रींगस(जयपुर)
(ब) ब्यावर(अजमेर)
(स) गोटन(नागौर)
(द) केकड़ी(अजमेर)
Q13. प्रदेश की पहली बोगी फ्रेम उत्पादक कम्पनी आशिका काॅमर्शियल प्रा. लि.
कहां पर स्थित है –
(अ) सिलोरा, किशनगढ़
(ब) भिवाड़ी, अलवर
(स) खारा, बीकानेर
(द) सीतापुरा, जयपुर
Q14. राज्य में कृषिगत औजारों को बनाने के लघु कारखाने कहां स्थित है –
(अ) गेगल(अजमेर)
(ब) गजसिंहपुर(गंगानगर)
(स) कैथून(कोटा)
(द) हिंडोली(बूंदी)
Q15. राज्य में हैण्डीका्रफ्ट के लिए टाउन आफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस का दर्जा
किसे मिला हुआ है –
(अ) जयपुर
(ब) बीकानेर
(स) उदयपुर
(द) जोधपुर
Q16. राजस्थान के सभी जिलों ‘जिला उद्योग केन्द्रों’
की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई –
(अ) पहली
(ब) पांचवीं
(स) चौथी
(द) तीसरी
Q17. राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर नाम से डीएपी खाद का कारखाना
किस जिले में है –
(अ) गंगानगर
(ब) उदपुर
(स) जयपुर
(द) चित्तौड़गढ़
Q18. राजस्थान में सेमकोर ग्लास फैक्ट्री किस जिले में स्थित है –
(अ) उदयपुर
(ब) अलवर
(स) कोटा
(द) भीलवाड़ा
Q19. राजस्थान के किस जिले को ‘राजस्थान का स्काॅटलैण्ड’
कहा जाता है –
(अ) जोधपुर
(ब) अलवर
(स) बीकानेर
(द) उदयपुर
Q20. ‘सेमफेक्स’ योजना लागू की गई है –
(अ) राजसीको द्वारा
(ब) आर. एफ. सी. द्वारा
(स) रीको द्वारा
(द) आर. एस. एम. डी. सी. द्वारा
Q21. औद्योगिक विकास संवर्द्धन हेतु राजस्थान में निम्न संस्था सक्रिय है –
(अ) आर. आई. आई. सी. ओ
(ब) राजसीको
(स) राजकोन
(द) आरएफसी
Q22. राजस्थान में वित्त निगम की स्थापना कब हुई –
(अ) 1951 में
(ब) 1955 में
(स) 1956 में
(द) 1965 में
Q23. राजस्थान का पहला स्पाइस पार्क कहां है –
(अ) झालावाड़
(ब) जैसलमेर
(स) जोधपुर
(द) जयपुर
Q24. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर शुगर मिल्स से होने वाले प्रदूषण से ग्रसित
है –
(अ) हनुमानगढ़
(ब) गंगानगर
(स) अजमेर
(द) सिरोही
Q25. राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोग निगम की स्थापना कब हुई –
(अ) 1990
(ब) 1985
(स) 1980
(द) 1975
0 Comments