ऊर्जा
Q1.) राजस्थान में परमाणु केन्द्र कहां स्थित है –
(अ) रावतभाटा
(ब) सूरतगढ़
(स) उदयपुर
(द) भीलवाड़ा
Q2.) प्राकृति गैस आधारित ‘शक्ति परियोजना’ स्थित है –
(अ) भिवाड़ी
(ब) उदयपुर
(स) बीकानेर
(द) रामगढ़
Q3.) राणा प्रताप सागर पन – विद्युत गृह स्थापित है –
(अ) उदयपुर
(ब) कोटा
(स) रावतभाटा में
(द) बीकानेर में
Q4.) निम्नलिखित में से राजस्थान के कौन से नगर नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
द्वारा ‘सोलर सिटी’ के रूप में चयनित
किए गये –
(अ) जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर
(ब) जयपुर, जोधपुर, बीकानेर
(स) जयपुर, जोधपुर, उदयपुर
(द) जयपुर, जोधपुर, अजमेर
Q5.) राजस्थान का द्वितीय परमाणु ऊर्जा संयंत्र प्रस्तावित है –
(अ) जोधपुर में
(ब) बीकानेर में
(स) बांसवाड़ा में
(द) अलवर में
Q6.) नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के द्वारा अनुमोदित राजस्थान की एक मेगा
सोलर पावर परियोजना अवस्थित है –
(अ) बीथड़ी
(ब) देवगढ़
(स) बालोतरा
(द) फतेहगढ़
Q7.) एक ही स्थान पर पवन ऊर्जा उत्पादन की सबसे बड़ी सुविधा का विकास जिस जिले
में हो रहा है, वह है –
(अ) बाड़मेर
(ब) बीकानेर
(स) जैसलमेर
(द) सिरोही
Q8.) कवई विद्युत परियोजना सम्बन्धित है –
(अ) कोटा जिले से
(ब) बांरा जिले से
(स) बाड़मेर जिले से
(द) बांसवाड़ा जिले से
Q9.) छबडा पावर परियोजना स्थित है –
(अ) कोटा जिले में
(ब) झालावाड जिले में
(स) बारां जिले में
(द) सवाई-माधोपुर जिले में
Q10.) राजस्थान में सर्वाधिक बायोगैस संयंत्र किस जिले में है –
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर
(स) बाड़मेर
(द) उदयपुर
Q11.) सौर ऊर्जा की विपुल संभावनाओं को देखते हुए राज्य के किन जिलों को सेज की
संज्ञा दी गई है –
(अ) जयपुर, दौसा एवं अलवर
(ब) बाड़मेर, जालौर एवं पाली
(स) बाड़मेर, जैसलमेर एवं जोधपुर
(द) कोटा, झालावाड़ एवं बारां
Q12.) राजस्थान का पवन ऊर्जा का प्रथम संयंत्र है –
(अ) अमरसागर
(ब) देवगढ़
(स) बीठड़ी
(द) रायसर
Q13.) राजस्थान में स्थापित पवन ऊर्जा संयंत्रों एवं सम्बन्धित जिलों का कौनसा
जोड़ा सुमेलित नहीं है –
(अ) हर्ष पर्वत – सीकर
(ब) फलौदी – बाड़मेर
(स) बड़ा बाग – जैसलमेर
(द) सोढ़ा बंधन – जैसलमेर
Q14.) राजस्थान में गैस आधारित प्रथम विद्युत परियोजना कहां स्थापित की गई है –
(अ) रामपुरा(जयपुर
(ब) रामगढ़(जैसलमेर)
(स) अन्ता(बारां)
(द) पलाना(बीकानेर)
Q15.) बरसिंगसर विद्युत परियोजना आधारित है –
(अ) गैस
(ब) लिग्नाइट
(स) तेल
(द) भूतापीय
Q16.) परम्परागत ऊर्जा स्त्रोत में किसे शामिल नहीं करेंगे –
(अ) जल विद्युत
(ब) आणविक ऊर्जा
(स) सौर ऊर्जा
(द) तापीय विुत
Q17.) निम्न में से राजस्थान के किस पावर स्टेशन की अधिस्थापित क्षमता सर्वाधिक
है –
(अ) सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन
(ब) कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन
(स) छबड़ा थर्मल पावर स्टेशन
(द) कालीसिंध थर्मल पावर स्टेशन
Q18.) बरसिंगसर ताप परियोजना किस जिले में स्थित है –
(अ) बीकानेर
(ब) जैसलमेर
(स) जोधपुर
(द) नागौर
Q19.) राजस्थान में मथानिया स्थान(जोधपुर) पर स्थित ऊर्जा परियोजना का आधार है –
(अ) सौर ऊर्जा
(ब) पवन ऊर्जा
(स) गैसीय ऊर्जा
(द) अणु ऊर्जा
Q20.) धौलपुर पावर प्रोजेक्ट आधारित है –
(अ) लिग्नाइट पर
(ब) गैस पर
(स) नैप्था पर
(द) डीजल पर
Q21.) राजस्थान में प्रथम सौर पार्क(सोलर पार्क) की स्थापना कहां की गई है –
(अ) बालोतरा(बाड़मेर)
(ब) बड़ला(जोधपुर)
(स) पोखरन(जैसलमेर)
(द) शेरगढ़(जोधपुर)
Q22.) राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार सौर ऊर्जा नीति घोषित की गई –
(अ) वर्ष 2011
(ब) वर्ष 2008
(स) वर्ष 2009
(द) वर्ष 2010
Q23.) कुटीर ज्याति योजना का सम्बन्ध है –
(अ) ग्रामीण कुटीर उद्योग
(ब) ग्रामीण शिक्षा
(स) ग्रामीण क्षेत्र में मकान निर्माण
(द) ग्रामीण विद्युत कनैक्शन
Q24.) गिरल परियोजना सम्बन्धित है –
(अ) जल विद्युत
(ब) ताप विद्युत
(स) अणु शक्ति
(द) पवन ऊर्जा
Q25.) 1973 में रावतभाटा में राजस्थान अणु शक्ति परियोजना की स्थापना किस देश के
सहयोग से हुई –
(अ) संयुक्त राज्य-अमेरिका
(ब) यू.एस.एस.आर
(स) फ्रान्स
(द) कनाडा
0 Comments