राजस्थान की मिट्टियाँ || RAJASTHAN KI MITTIYAN

 

राजस्थान की मिट्टियाँ

Q1.) हाड़ौती पठार की मिट्टी है
(अ) कछारी
(ब) लाल
(स) भूरी
(द) मध्यम काली 

Q2.) भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौनसी फसल बोई जाती है
(अ) गेहूं
(ब) चावल
(स) उड़द 
(द) गन्ना

Q3.) लाल-चिकनी बलुई मिट्टी राजस्थान के कौन से जिलों में पायी जाती है
(अ) कोटा चित्तौड़गढ़
(ब) बारां झालावाड़
(स) उदयपुर डूंगरपुर 
(द) अजमेर पाली

Q4.) अजबगढ़ समूह की आधारीय शैल जिन जिलों में पाई जाती हैं, वे हैं
(अ) दौसा-जयपुर
(ब) पाली-सिरोही 
(स) जैसलमेर-बाड़मेर
(द) गंगानगर-हनुमानगढ़

Q5.) भारत में बाक्साइड के जमाव सामान्यतः जिस मृदा से सम्बन्धित है, वह है
(अ) बलुई
(ब) लेटराइट 
(स) लाल
(द) काली

Q6.) वह जिला युग्म जहां लाल व पीली मिट्टी पायी जाती है, वह है
(अ) जोधपुर-पाली
(ब) सवाई माधोपुर-सिरोही 
(स) कोटा-बारां
(द) भरतपुर-अलवर

Q7.) राजस्थान में भूरी मृदा कहां नहीं पाई जाती
(अ) टोंक
(ब) उदयपुर
(स) बूंदी
(द) पाली 

Q8.) राजस्थान में अल्फीसोल मृदा निम्न में से कहां पायी जाती है
(अ) चूरू
(ब) जयपुर 
(स) हनुमानगढ़
(द) करौली

Q9.) मृदा जो पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक क्षेत्र में मिलती है, वह है
(अ) जलोढ़
(ब) काली
(स) रेतीली 
(द) लाल-पीली

Q10.) ऊसर मृदा किसे कहते हैं
(अ) खारी एवं लवणीय मृदा को 
(ब) सागर के किनारे की मृदा
(स) नदियों के किनारे पर स्थित मृदा
(द) पर्वतपदीय प्रदेशों पर स्थित मृदा

Q11.) हाड़ोती पठार में कौन-से प्रकार की मृदा पाई जाती है
(अ) लैटेराइट
(ब) काली 
(स) रेतीली
(द) जलोढ़

Q12.) राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में अवनालिका अपरदन की समस्या मुख्यतः होती है
(अ) उदयपुर
(ब) सिरोही
(स) अलवर
(द) कोटा 

Q13.) राजस्थान में मृदा में लवणीयता व क्षारीयता की समस्या कहां पायी जाती है
(अ) पाली 
(ब) उदयपुर
(स) राजसमंद
(द) डूंगरपुर

Q14.) वह जिला युग्म जहां लाल व पीली मृदा पायी जाती है
(अ) अलवर-भरतपुर
(ब) बारां-कोटा
(स) पाली-जोधपुर
(द) अजमेर-सिरोही 

Q15.) राजस्थान की मरूस्थलीय बालू का प्रमुख स्त्रोत निम्न में से क्या है
(अ) प्राचीन नदियों द्वारा लाई गई मिट्टी 
(ब) सतपुड़ा पर्वत के कण
(स) चम्बल नदी द्वारा लाई गई मिट्टी
(द) बनास नदी द्वारा लाई गई मिट्टी

Q16.) राजस्थान में किस जिले में कैल्सीओरथिड पायी जाती है
(अ) उदयपुर
(ब) सीकर 
(स) जयपुर
(द) सिरोही

Q17.) निम्नलिखित में से कौन-सा मृदाओं के द्वितीय पोषण तत्वों का उदाहरण नहीं है
(अ) बोरोन
(ब) पोटाश 
(स) मैंगनीज
(द) कापर

Q18.) निम्नलिखित में से किस जिले में भूरी मृदाएं मिलती हैं
(अ) बाड़मेर
(ब) नागौर
(स) जालौर
(द) सवाई माधोपुर 

Q19.) निम्नलिखित में से कौन-सी पीएच परास क्षारीय मृदा की सूचक है
(अ) 2.3 से 3.6
(ब) 7
(स) 4.2 से 4.8
(द) 8 से ऊपर 

Q20.) निम्नलिखित में से किस प्रकार की मृदाएं लिथोसोल्स भी कहलाती हैं
(अ) दोमट मृदाएं
(ब) मरूस्थलीय मृदाएं
(स) पर्वतीय मृदाएं 
(द) लाल मृदाए

Q21.) निम्नलिखित में से कौनसे जिले में सर्वाधिक परती भूमि है
(अ) जोधपुर 
(ब) चुरू
(स) उदयपुर
(द) जैसलमेर

Q22.) राजस्थान के किस प्रदेश में वर्टी मृदा मिलती है
(अ) हाड़ौती का पठार 
(ब) घग्घर का मैदान
(स) लूनी बेसिन
(द) शेखावाटी

Q23.) राजस्थान में लवणीय मिट्टी कहा पायी जाती हैं
(अ) पाली
(ब) उदयपुर
(स) दौसा
(द) कोटा 

Q24.) राजस्थान के नागौर, पाली, बाड़मेर एवं जैसलमेर जिलों में मुख्यतः कौनसी मृदा पाई जाती है
(अ) बलुई मृदा 
(ब) काली मृदा
(स) लाल मृदा
(द) पीली मृदा

Q25.) रेह, कल्लर एवं ऊसर किस मृदा के अन्य नाम है
(अ) लवणीय मृदा 
(ब) काली मृदा
(स) लाल मृदा
(द) जलोढ़ मृदा

 

Post a Comment

0 Comments