26 दिसम्बर कर्रेंट अफेयर्स


26 दिसम्बर कर्रेंट अफेयर्स

प्रश्‍न 1. जीएसटी में कटौती का उचित फायदा ग्राहकों को नहीं देने पर किसने जॉनसन एंड जॉनसन पर 230.41 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है?
क. सुप्रीमकोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. नेशनल एंटी प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी
घ. निति आयोग
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. नेशनल एंटी प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी – जीएसटी में कटौती का उचित फायदा ग्राहकों को नहीं देने पर हाल ही में नेशनल एंटी प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी ने जॉनसन एंड जॉनसन पर 230.41 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. एनएए के मुताबिक, जॉनसन एंड जॉनसन ने टैक्स कटौती के बाद प्रोडक्ट की कीमतें तय करने का आकलन सहीं नहीं किया है.


प्रश्‍न 2. वर्ष 2019 की सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट में कौन सा पासवर्ड पहले स्थान पर रहा है?
क. 123456
ख. qwerty
ग. iloveyou
घ. qwerty123
सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 123456 – वर्ष 2019 की सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट में 123456 पासवर्ड पहले स्थान पर रहा है. यह पासवर्ड 2018 के सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट में भी पहले स्थान पर था. 123456789, qwerty, Password, 1234567 और बहुत से पासवर्ड साल के सबसे कमजोर है.


प्रश्‍न 3. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में देश की पहली लंबी दूरी की ______ बस सर्विस शुरु की है?
क. एलपीजी
ख. सीएनजी
ग. कार्बोहाइड्रेट
घ. हीलियम
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. सीएनजी – पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हाल ही में देश की पहली लंबी दूरी की सीएनजी बस सर्विस शुरु की है. जो की दिल्ली से देहरादून के बीच चलेगी. इस बस सर्विस के लिए उत्तराखंड ने आईजीएल के साथ करार किया है. यह बस एक बार रीफिल करने पर 1000 किमी से ज्यादा दूरी तय करेगी.


प्रश्‍न 4. ऑटो एक्सपो मोटर शो 2020 का आयोजन किस शहर के इंडिया एक्सपो मार्ट में फरवरी 2020 में किया जायेगा?
क. पुणे
ख. दिल्ली
ग. मुंबई
घ. ग्रेटर नोएडा
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. ग्रेटर नोएडा – ऑटो एक्सपो मोटर शो 2020 का आयोजन 7-12 फरवरी 2020 से ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जायेगा. यह मोटर शो कुछ प्रमुख ब्रांडों के लिए एक लॉन्च पैड रहा है. इस बार के ऑटो एक्सपो की थीम – “एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी” है.


प्रश्‍न 5. देशभर के गांवों में पीने के पानी और सिचाई की समस्याओं के समाधान के लिए अटल भूजल और किस योजना की शुरुआत की गयी है?
क. अटल ग्राम योजना
ख. अटल महिला योजना
ग. अटल पानी योजना
घ. अटल टनल योजना
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. अटल टनल योजना – देशभर के गांवों में पीने के पानी और सिचाई की समस्याओं के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर अटल भूजल और अटल टनल योजना की शुरुआत की है. इन योजनाओं के लिए सरकार ने 6000 करोड़ रुपए का फंड बनाया है.


प्रश्‍न 6. 10,000 रुपए से अधिक की खरीदारी के लिए किस
बैंक ने नया प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट लांच किया है?
क. आईसीआईसीआई बैंक
ख. बैंक ऑफ़ इंडिया
ग. भारतीय रिजर्व बैंक
घ. यस बैंक
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. भारतीय रिजर्व बैंक – भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में 10,000 रुपए से अधिक की खरीदारी और अन्य सेवाओं के भुगतान के लिए एक नया प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (पीपीआई) लांच किया है. इससे आप बैंक अकाउंट से ही पैसे डालने के साथ साथ बिल भुगतान, मर्चेंट भुगतान, आदि कर सकेंगे.


प्रश्‍न 7. निम्न में से किस क्रिकेट टीम के पूर्व वनडे कप्तान चमारा कपूगेदरा ने हाल ही में सभी क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
क. पाकिस्तान क्रिकेट टीम
ख. बांग्लादेश क्रिकेट टीम
ग. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
घ. श्रीलंका क्रिकेट टीम
सही उत्तर देखे


प्रश्‍न 8. वर्ष 2019 में किस खिलाडी ने भारत को वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पहला गोल्ड मेडल दिलाया है?
क. बी साई प्रणीत
ख. साइना नेहवाल
ग. पीवी सिंधु
घ. सात्विक साइराज रांकिरेड्डी
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. पीवी सिंधु – वर्ष 2019 में स्टार बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधु ने भारत को वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पहला गोल्ड मेडल दिलाया है. वही सिंधु के अलावा बी साई प्रणीत ने प्रकाश पादुकोण के मेडल जीतने के 36 साल बाद पुरूष एकल वर्ग में ब्रोंज मेडल जीता गया है.

प्रश्‍न 9. आस्ट्रेलिया क्रिकेट ने किसे अपने इस दशक की वनडे टीम का कप्तान बनाया है?
क. विराट कोहली
ख. रोहित शर्मा
ग. महेंद्र सिंह धोनी
घ. डेविड वार्नर
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. महेंद्र सिंह धोनी – क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में एक दशक की अपनी एकदिवसीय और टेस्ट टीम की घोषणा की है जिसमे भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को अपने इस दशक की वनडे टीम का कप्तान बनाया है. जबकि भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को अपने इस दशक की वनडे टीम का कप्तान बनाया है. जबकि टेस्ट और वनडे दोनों टीम में विराट कोहली चुने गए है.


प्रश्‍न 10. 26 दिसम्बर को इनमे से किस देश में “फादर्स डे” मनाया जाता है?
क. जापान
ख. चीन
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. बुल्गारिया
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. बुल्गारिया – 26 दिसम्बर को बुल्गारिया देश में “फादर्स डे” मनाया जाता है. इस देश की राजधानी सोफ़िया है.


11) राष्ट्रीय हरित वाहिनी का ‘इकोक्लब’ कार्यक्रम कहाँ आयोजित किया गया है?

A – गोवा

B – मध्यप्रदेश

C – गुजरात

D – राजस्थान

उत्तर- गुजरात( व्याख्या ) - पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MOEF&CC) की राष्ट्रीय हरित वाहिनी के इकोक्लब कार्यक्रम को लागू करने वाली राज्य नोडल एजेंसियों की पहली वार्षिक बैठक GEER फाउंडेशन के सहयोग से मंत्रालय के पर्यावरण शिक्षा प्रभाग द्वारा केवडिया गुजरात में आयोजित की गई। इस योजना के तहत राष्ट्रीय हरित वाहिनी (NGC) के इकोक्लब कार्यक्रम की शुरुआत 2001-2002 में की गई थी जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों को अनुभव के माध्यम से उनके तात्कालिक वातावरण उसके भीतर की परस्पर क्रिया और उसमें आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी देना था। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति उचित रवैया विकसित करना तथा पर्यावरण और विकास से संबंधित मुद्दों पर बच्चों को संवेदनशील बनाना है। इकोक्लब छात्रों के लिए पर्यावरण शिक्षा प्रभाग द्वारा विकसित प्रकाशन को इकोक्लब की झलक नाम से जारी किया गया था जो अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलनों और कार्यक्रमों पर एक हैंडबुक है और साथ ही पर्यावरण के महत्वपूर्ण दिनों पर भी एक हैंडबुक है।


(12) वायु प्रदूषण से निपटने के लिए, कौन सा शहर “ऑक्सीजन पार्लर” की अनूठी पहल के साथ आया है?

A – नासिक

B – नागपुर

C – भोपाल

D – केरल

उत्तर नासिक ( व्याख्या ) - ऑक्सीजन पार्लर की अवधारणा राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन (NASA) की सिफारिश पर आधारित है। शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए एक अनूठी पहल करते हुए यात्रियों को स्वच्छ वायु में सांस लेने का अनुभव प्रदान करने के लिए नासिक रेलवे स्टेशन पर एक ऑक्सीजन पार्लर खोला गया है। यह पहल भारतीय रेलवे के सहयोग से एयरो गार्ड के प्रयासों के साथ आई है।


(13) नए विदेश सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A – गोविन्द अग्रवाल

B – नरेश आर्य

C – हर्षवर्धन श्रृंगला

D – सुरेश सींग बघेल

उत्तर हर्षवर्धन श्रृंगला (व्याख्या )- सरकार ने संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला को अगले विदेश सचिव के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी। वह विजय गोखले का स्थान लेंगे। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आधिकारिक तौर पर श्रंगला की नियुक्ति की घोषणा की जिससे वह देश के 33वें विदेश सचिव बन गए। हर्षवर्धन श्रृंगला ने वर्ष 2014 से वर्ष 2016 तक बैंकॉक में राजदूत के रूप में कार्य किया और बाद में ढाका में दो वर्षों के लिए उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया।


(14) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है

A – 23 दिसंबर

B – 22 दिसंबर

C – 21 दिसंबर

D – 24 दिसंबर


24 दिसंबर (व्याख्या) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य उपभोक्ता संचार के महत्व और प्रत्येक उपभोक्ता को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में अधिक जागरूक बनाने की आवश्यकता पर प्रकाश डालना है। इस दिन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 अधिनियमित किया गया था। इस अधिनियम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार के शोषण जैसे कि दोषपूर्ण सामान सेवा में कमी और अनुचित व्यापार प्रथाओं के खिलाफ प्रभावी सुरक्षा प्रदान करना है।


(15) निम्न में से किस भारतीय भारोत्तोलक ने कतर से इंटरनेशनल कप 2019 में महिलाओं के 64 किलोग्राम भार वर्ग में दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए?

A – जेरेमी लालीनुंगा

B – पुनम यादव

C – मीराबाई चानू

D – राखी हलदर

राखी हलदर (व्याख्या ) - भारतीय भारोत्तोलक राखी हलदर ने दोहा में कतर इंटरनेशनल कप में महिलाओं के 64 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर दो नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए। कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता ने 218 किग्रा के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास स्नैच में 123 किग्रा में क्लीन में 95 किग्रा के साथ स्नैच और टोटल लिफ्ट दोनों में सीनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड को पार कर लिया।। पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू ने पहले दिन स्वर्ण पदक जीता था जबकि किशोरी जेरेमी लालीगँगा ने स्पर्धाओं में रजत पदक जीता।


(16) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, श्री नित्यानंद राय ने कहाँ एक अत्याधुनिक डीएनए विश्लेषण केंद्र का उद्घाटन किया है?

A – कर्णाटक

B – छत्तीसगढ़

C – झारखण्ड

D – चंडीगढ़

चंडीगढ़ (व्याख्या ) - 23 दिसंबर 2019 को गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने चंडीगढ़ के CFSL में एक अत्याधुनिक डीएनए विश्लेषण केंद्र का उद्घाटन किया। इस नई उन्नत फोरेंसिक डीएनए विश्लेषण लैब की स्थापना निर्भया फंड योजना के तहत की गई है जिसमें 9.76 करोड़ रुपये का आवंटन है। यह केंद्र (i) यौन उत्पीड़न और हत्याकांड इकाई (ii) पितृत्व इकाई (iii) मानव पहचान इकाई और (iv) माइटोकॉन्ड्रियल डीएनए इकाई के लिए अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करेगा। गृह मंत्रालय (MHA) के तहत फोरेंसिक विज्ञान सेवाओं के निदेशालय ने देश में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं (CFSLs) की स्थापना की है। ये भोपाल (मध्य प्रदेश) चंडीगढ़ गुवाहाटी (असम) हैदराबाद (तेलंगाना) पुणे (महाराष्ट्र) और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में स्थित हैं।




(17) निम्न में से किस पुरातत्वविद को बांग्लादेश में कला के रजत जयंती अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित किया गया है?

A – विग्नेश मालिक

B – राजेंद्र त्रिपाठी

C – आर. नागास्वामी

D – एस बेनीवाल

आर. नागास्वामी (व्याख्या ) - पुरातत्वविद आर. नागास्वामी को ढाका में कला के रजत जयंती अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बांग्लादेश संस्कृति मंत्री के.एम. खालिद द्वारा कला पुरातत्व इतिहास और संस्कृति में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। जर्नल ऑफ बंगाल आर्ट का रजत जयंती संस्करण श्री नागास्वामी को समर्पित था जिसमें अंतर्राष्ट्रीय विद्वानों द्वारा लिखित लेख शामिल थे।


(18) 32वां इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) शताब्दी एंडॉवमेंट लेक्चर में कहाँ  आयोजित किया गया है?

A – असम

B – गुजरात

C – महाराष्ट

D – दिल्ली

दिल्ली (व्याख्या ) - 32वां इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) शताब्दी एंडॉवमेंट लेक्चर नई दिल्ली में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में माननीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाग लिया। इसमें उल्लेख किया गया है कि सरकार ने वादा किया है कि अगले पांच वर्षों में उत्तर पूर्व में आतंकवाद वामपंथी उग्रवाद और विद्रोह का पूरी तरह सफाया हो जाएगा। इंटेलिजेंस ब्यूरो चीफ: अरविंद कुमार।


(19) निम्न में से किसे आईटीएफ विश्व चैंपियन, 2019 के रूप में  नामित किया गया है?

A – नोवाक जोकोविच

B – डेविड थीम

C – राफेल नडाल

D – रोजर फ़ेडरर

राफेल नडाल (व्याख्या ) अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने घोषणा की है कि ऑस्टेलिया की एशले बार्टी और स्पेन के राफेल नडाल को आईटीएफ विश्व चैंपियन 2019 के रूप में नामित किया गया है। बार्टी पहली ऑस्ट्रेलियाई है जिसे आईटीएफ महिला विश्व चैंपियन के रूप में नामित किया गया है जो वर्ष 1976 में इवोन गलागॉन्ग केवली के बाद से विश्व रैंकिंग में नंबर 1 तक पहंचने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला बन गई है। नडाल जिमी कोनर्स नोवाक जोकोविच रोजर फेडरर और पीट सम्प्रास के साथ पांच या अधिक अवसरों पर वर्ष के अंत में नंबर 1 के रूप में उभरने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। हंगरी की टिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविक को महिला युगल वर्ग में पुरस्कार मिलेगा।



(20) मत्स्य पालन और जलीय कृषि विकास कोष (FIDF) के कार्यान्वयन के लिए, निम्नलिखित में से किसने पहले त्रिपक्षीय एमओए (MOA) पर हस्ताक्षर किए?

A – तमिलनाडु सरकार

B – नाबार्ड

C – मत्स्य विभाग, भारत सरकार

D – उपरोक्त सभी

उपरोक्त सभी (व्याख्या ) - मत्स्य पालन और जलीय कृषि विकास कोष (FIDF) के कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार के मत्स्य विभाग नाबार्ड और तमिलनाडु सरकार के बीच पहले त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। मत्स्य पालन क्षेत्र के लिए अवसंरचना की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कोष को 7522.48 करोड़ रुपये की कुल लागत के साथ मत्स्य पालन एवं जलीय कृषि अवसंरचना विकास कोष के रूप में बनाया गया है। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) और सभी अनुसूचित बैंक FIDF के तहत रियायती वित्त प्रदान करने के लिए नोडल ऋण संस्थाएं (NLE) हैं।




Post a Comment

1 Comments

Anonymous said…
Acche que. H