2 FEBRUARY 2020 CURRENT AFFAIIRS IN HINDI
2 FEBRUARY 2020 CURRENT AFFAIIRS IN HINDI |
प्रश्न 1. बजट 2020 में वित्त मंत्री ने कितने लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगाने की घोषणा की है?
क. 5 लाख
ख. 10
लाख
ग. 15
लाख
घ. 20
लाख
सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 5 लाख – हाल ही में बजट 2020 की घोषणा की गयी है जिसमे वित्त मंत्री ने 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगाने की घोषणा की है. और अब 5 से 7.5 लाख रुपये की आय पर 10% टैक्स लगेगा जो पहले 20% था.
प्रश्न 2. विश्व स्वास्थ्य संगठन और किस कंपनी ने लोगों को कोरोनावायरस से सम्बंधित अफवाहों से बचाने के लिए एसओएस अलर्ट फीचर लॉन्च किया है?
क. माइक्रोसॉफ्ट
ख. फेसबुक
ग. गूगल
घ. ट्विटर
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. गूगल – विश्व स्वास्थ्य संगठन और गूगल ने लोगों को कोरोनावायरस से सम्बंधित अफवाहों से बचाने के लिए एसओएस अलर्ट फीचर लॉन्च किया है. यह फीचर कोरोनावायरस के बारे में सर्च करने पर यूजर सीधे डब्ल्यूएचओ और आधिकारिक सोर्स द्वारा दी गई जानकारी पर पहुंचेगा.
प्रश्न 3. लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी को ______ कमान में जीओसी-इन-सी के पद पर नियुक्त किया गया है?
क. पूर्वी कमान
ख. पश्चिमी कमान
ग. उत्तरी कमान
घ. दक्षिणी कमान
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. उत्तरी कमान – लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी को उत्तरी कमान में जीओसी-इन-सी के पद पर नियुक्त किया गया है. जबकि वाईके जोशी को 1982 में 13
जेएके आरआईएफ कमीशन में नियुक्त किया गया था और बाद में उसी यूनिट की कमान संभाली थी.
प्रश्न 4. वर्ल्ड की सबसे उम्रदराज महिला होने का दावा करने वाली फातिमा मिर्जोकुलोवा का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
क. 110 वर्ष
ख. 120 वर्ष
ग. 126 वर्ष
घ. 142 वर्ष
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. 126 वर्ष – वर्ल्ड की सबसे उम्रदराज महिला होने का दावा करने वाली फातिमा मिर्जोकुलोवा का हाल ही में तजाकिस्तान में 126 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. फातिमा मिर्जोकुलोवा का जन्म 13
मार्च को 1893 में हुआ था. फातिमा मिर्जोकुलोवा के 8 बच्चे और 200 नाती-पोते और पड़पोते हैं.
जरुर पढ़े: (Historical Events):2 February India and Worlds History in Hindi
प्रश्न 5. हाल ही में किस देश ने सबसे अधिक ऊंचाई वाले फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
क. जापान
ख. भारत
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. नेपाल
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. नेपाल – नेपाल ने हाल ही में सबसे अधिक ऊंचाई वाले फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के बारे में लोगों को जागरूक करना था. इस फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन आरबी डायमंड्स और कासा स्टाइल द्वारा किया गया.
प्रश्न 6. निम्न में से किस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को पीसीबी की प्रभावशाली क्रिकेट समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
क. कामरान अकमल
ख. अब्दुल रज्जाक
ग. इकबाल कासिम
घ. इंजमाम-हल-हक
सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. इकबाल कासिम – पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इकबाल कासिम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की प्रभावशाली क्रिकेट समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने 50
टेस्ट खेले है और वह पहले टीम के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके है.
प्रश्न 7. ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले ऑस्ट्रिया के कौन से खिलाडी बन गए है?
क. पहले
ख. दूसरे
ग. तीसरे
घ. चौथे
सही उत्तर देखे
उत्तर: क. पहले – ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाडी बन गए है. उन्होंने सेमिफिनल मुकाबले में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3-6, 6-4,
7-6(3), 7-6(4) से हराया है. फाइनल मुकाबले में उनका सामना 7 बार के चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच से होगा.
प्रश्न 8. रूस के डेविड परवयन ने हाल ही में कौन सा जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीत लिया है?
क. 9वाँ
ख. 10वाँ
ग. 13वां
घ. 18वां
सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 18वां – रूस के डेविड परवयन ने हाल ही में टाई-ब्रैक में हमवतन एंड्री इसिपेनको और चीन के वांगो हऊ को हराकर जिब्राल्टर चेस मास्टर्स खिताब जीत लिया है. जबकि भारतीय ग्रैंड मास्टर आर्यन चोपड़ा 11वें और कार्तिकेयन मुरली 13वें नंबर पर रहे है.
प्रश्न 9. नाडा ने डोप टेस्ट में फेल होने पर भारतीय पहलवान रविंदर कुमार पर कितने वर्ष का बैन लगाया है?
क. 2 वर्ष
ख. 4 वर्ष
ग. 6 वर्ष
घ. 8 वर्ष
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. 4 वर्ष – नाडा ने हाल ही में डोप टेस्ट में फेल होने पर भारतीय पहलवान रविंदर कुमार पर 4 वर्ष का बैन लगाया है. पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रविंदर दहिया ने रजत पदक जीता था. नाडा के मुताबिक, डोपिंग में नाकाम रहने वाले पहलवान ने पिछले वर्ष अंडर-23
विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है.
प्रश्न 10. कोरोनावायरस के कारण किस देश में होने वाला पहला बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट टाल दिया गया है?
क. भारत
ख. चीन
ग. नेपाल
घ. इंडोनेशिया
सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. चीन – बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने कोरोनावायरस के कारण चीन में होने वाला पहला बैडमिंटन मास्टर्स टूर्नामेंट टाल दिया गया है. इस 6 दिन का टूर्नामेंट 25 फरवरी से दक्षिणी हैनान आईसलैंड के लिंगशुई में होना था. बीडब्ल्यूएफ ने कहा है की कोरोनावायरस के चलते कई खिलाड़ियों ने अपना नाम पहले ही वापस ले लिया था.
1 Comments
Here is also a bulletin which is providing us regular base CURRENT AFFAIRS.