राजस्थान इतिहास से सबसे अधिक आने वाले प्रश्न भाग 1



 राजस्थान इतिहास से सबसे अधिक आने वाले प्रश्न

भाग 1

RAJASTHAN HISTORY QUESTION AND ANSWER



1
महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक
गोगुन्दा(उदयपुर),  1572 ई. व बाद में राज्याभिषेक का महोत्सव कुम्भलगढ़ दुर्ग में हुआ
2
विवेकानन्द को शिकागो भेजने का प्रबंध
 खेतड़ी के राजा अजीत सिंह ने किया
3
अजमेर आने वाला पहला अंग्रेज
 सर टॉमस रो,10 जनवरी 1616 को, मैगजीन दुर्ग (अजमेर) में जहाँगीर से भेंट की
4
राजस्थान के थर्मोपल्ली हल्दीघाटी(राजसमन्द),
कर्नल जैम्स टॉड ने कहा
5
राजस्थान का मेराथन
दिवेर(राजसमन्द), कर्नल जैम्स टॉड ने कहा
6
अभिनव भरताचार्य
राणा कुम्भा को, संगीत के क्षेत्र में विपुल ज्ञान के कारण
7
हल्दीघाटी का युद्ध
21 जून 1576 ई. को
8
श्रीनाथ जी की मूर्ति
 वृन्दावन से एक पण्डित औरंगजेब से यह मूर्ति बचाकर राजसमन्द के राजा राजसिंह (1672 ई.) के समय लाया
9
सर्वाधिक निर्णायक युद्ध
 खानवा का युद्ध (1527), बाबर ने राणा सांगा को हराकर हिन्दुस्तान में में मुग़ल साम्राज्य स्थापित कर दिया
10
अढाई दिन का झोपड़ा
बीसलदेव द्वारा अजमेर में सन 1153 में बनाई गयी संस्कृत पाठशाला को 1193 में कुतुबुद्दीन ऐबक ने मस्जिद में परिवर्तित कर दिया
11
जाट रियासते
भरतपुर, धौलपुर
12
मुस्लिम रियासते
टोंक(पिण्डारियों का राज)
13
महाराणा प्रताप की संकटकालीन राजधानी
चावण्ड (उदयपुर)
14
हुमायूँ को राखी किसने भेजी
 गुजरात के बहादुरशाह के आक्रमण के समय (1534) चित्तोड़ की रानी कर्णावती ने
15
राजस्थान का प्रथम साका
1301 ई. रणथम्भौर का साका, अलाउद्दीन खिलजी ने हमीर देव चौहान को हराया तथा हमीर देव की पत्नी रंग देवी ने जोहर किया
16
चित्तोड़ का प्रथम साका
1303 ई. अलाउद्दीन खिलजी ने रावल रतन सिंह को हराया
17
चित्तोड़ का दूसरा साका
 1534 ई. गुजरात के बहादुरशाह ने आक्रमण किया तथा कर्णावती का जोहर
18
चित्तोड़ का तीसरा साका
1567 ई. अकबर ने राणा उदयसिंह के सेनापति जयमल-पत्ता को हराया
19
मेवाड़ का उद्धारक
राजा राणा हमीर सिंह
20
 भाषा भूषणग्रन्थ के रचयिता
जोधपुर के राजा जसवन्त सिंह प्रथम
21
कुम्भा की हत्या किसने की
उसके पुत्र उदा / उदयकरण ने
22
तराईन का प्रथम युद्ध
1191, पृथ्वीराज चौहान ने मुहम्मद गोरी को हराया
23
तराईन का दूसरा युद्ध
1192, मुहम्मद गौरी ने पृथ्वीराज चौहान को हराया
24
रणथम्भौर के चौहान वंश का संस्थापक
गोविन्दराज
25
जालौर के चौहान वंश का संस्थापक
 कीर्तिपाल(कितु)
26
राजस्थानी स्थापत्य कला का जनक
राणा कुम्भा
27
मीरा के पति, ससुर, पिता दादा का नाम
 पति-भोजराज, ससुर-राणा सांगा, पिता-रतन सिंह, दादा- रावदुदा
28
झाडशाही सिक्के
जयपुर के सवाई सिंह द्वितीय ने चलाये
29
उदयसिंह की धाय
 पन्नाधाय(जिसने बनवीर से उदयसिंह को बचाने हेतु अपने पुत्र चन्दन का बलिदान दे दिया)
30
मुईनुद्दीन चिश्ती किसके शासन काल में राजस्थान आये?
 पृथ्वीराज चौहान तृतीय
31
सुवर्णगिरी
जालौर
32
सुवर्णनगरी 
जैसलमेर
33
तारागढ़ नामक किले
अजमेर व बूंदी में
34
वर्तमान में जयमल-पत्ता की पाषाण प्रतिमाएँ
बीकानेर के दुर्ग के बाहर (रायसिंह द्वारा स्थापित)
35
मयूरध्वज 
जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग का अन्य नाम
36
गुलाम कलंदर खां का मकबरा
जोधपुर
37
नेहरखां की मीनार
कोटा
38
गमतागाजी की मीनार
जोधपुर
39
राजस्थान का गाँधी
गोकुल भाई भट्ट
40
वागड़ का गाँधी
भोगीलाल पांडिया
41
गाँधी जी के पाँचवे पुत्र
जमनालाल बजाज
42
मेवाड़ का गाँधी
माणिक्यलाल वर्मा
43
मत्स्य संघ के उपप्रधानमंत्री
युगल किशोर चतुर्वेदी (भरतपुर)
44
दूसरा जवाहरलाल नहरू
युगल किशोर चतुर्वेदी (भरतपुर)
45
सागरमल गोपा
3 अप्रैल 1946, को महारावल जवाहर सिंह के समय गुमानसिंह ने इन्हें जेल में जिन्दा जला दिया । गोपाल स्वरूप पाठक समिति ने इसे आत्महत्या करार दिया
46
बिजोलिया रियासत के संस्थापक
आशोक परमार
47
ताम्रयुगीन सभ्यताओं की जननी 
गणेश्वर(सीकर), कांतली नदी के किनारे विकसित
48
प्राचीन भारत का टाटा नगर
 रेढ़ (टोंक)
49
कालीबंगा की खोज
 1952में अमलानंद घोष ने
50
सिन्धु सभ्यता की तर्ज पर बसा नगर
जयपुर
51
अशोक का धम्म
भादू शिलालेख (बैराठ, जयपुर) में अंकित
52
कपड़े के अवशेष
 बैराठ से
53
बिजोलिया शिलालेख के निर्माता
जैन श्रावक लोलाक, 1170 ई. वरचयिता गुणभद्र
54
आहड़ सभ्यता के अन्य नाम
ताम्रवती, आघाटपुर, नगरी, धूलकोट
55
किस अभिलेख में चित्तोड़ का नाम खिज्राबाद अंकित है
धाईबीपीर की दरगाह में
56
राजस्थान राज्य अभिलेखागार
बीकानेर में
57
झालीरानी का महल
कटारगढ़ (कुम्भलगढ़)
58
जीवित मौसर को क्या कहते है
 जौसर
59
पड़ाखा
 उदयपुर राज्य की कुल एकीकृत वार्षिक आय-व्यय के विवरण का ज्ञान इन अभिलेखों से होता है
60
जीज मोहम्मद साहीपुस्तक के लेखक
सवाई जयसिंह (खगोल विद्या से सम्बंधित)
61
अरबी फारसी शोध संस्थान नया नाम
मौलाना अब्दुल कलाम अरबी फारसी शोध संस्थान, टोंक(1978)
62
मेवाड़ की टकसाल में निर्मित होने वाले सोने के सिक्के
चान्दोड़ी सिक्के
63
सालिम शाही सिक्के
प्रतापगढ़(चित्तोड़) में
64
कलदार सिक्के
अंग्रेजी शासनकाल में चाँदी के सिक्कों को कहा जाता था
65
अकबर की चित्तोड़ विजय के बाद मेवाड़ में प्रचलित मुग़ल सिक्के
एलची
66
भारत की प्राचीनतम भट्टियाँ
सुनारी(झुंझुनू), लोहे को गलाने की भट्टी
67
मलाहताम्रयुगीन सभ्यता स्थल
घना पक्षी विहार (भरतपुर) में
68
जयपुर अंग्रेज समझौता
 1818 ई., जगतसिंह ने
69
हल्दीघाटी युद्ध में उपस्थित इतिहासकार
 अब्दुल कादिर बदायूंनी (जिसने गुन्तखव-उल-तवारिख लिखा)
70
चित्तोड़ के प्रथम युद्ध (1303 .) में उपस्थित इतिहासकार
आमिर खुसरो
71
सैनाणीका अर्थ
निशानी दोहा चूडा माँगी सैनाणी, सिर काट दे दियो क्षत्राणी
72
कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति के लेखक
कवी अत्री व उसका पुत्र महेश
73
अपने पुत्र के जन्म पर अकबर कहाँ पैदल आया ?
अजमेर
74
गौरा-बादल
1303 ई. में चित्तोड़ के पहले साके में रावल रतनसिंह के पक्ष में तथा अलाउद्दीन खिलजी के विरुद्ध लड़ते हुए शहीद
75
जयमल-पत्ता 
1567 ई. में चित्तोड़ के तीसरे साके में उदयसिंह के पक्ष में तथा अकबर के विरुद्ध लड़ते हुए शहीद
76
आल्हा-ऊदल
1182 ई. में महोबा के राजा परमर्दी देव के पक्ष में तथा पृथ्वीराज चौहान तृतीय के विरुद्ध लड़ते हुए शहीद
77
जैता-कुंपा
1544 ई. में गिरी सुमेल/जैतारण के युद्ध में मालदेव के ये दो सेनापति शेरशाह सूरी से लड़ते हुए शहीद
78
मेवाड़ की आँख
कटारगढ़ (कुम्भलगढ़में स्थित कुम्भा का निवास स्थल)
79
रणथम्भौर के युद्ध में विश्वासघात करने वाला
हमीर का मंत्री रणमल
80
पृथ्वीराज रासो के अनुसार राजपूतों की उत्पति केसे हुई
अग्नि कुण्ड से
81
सर्वप्रथम उत्तरदायी शासन
14 अगस्त 1947 में शाहपुरा (भीलवाड़ा) में वहां के राजा सुदर्शन देव के समय
82
सबसे अंत में उत्तरदायी शासन
 जैसलमेर में
83
सबसेपुरानी रियासत
मेवाड़, 566 ई. गुहिल वंश
84
सबसे नई रियासत
 झालावाड़, 1838 ई. झाला वंश
85
सबसे बड़ी रियासत
जोधपुर(36,120 वर्ग किमी)
86
सबसे छोटी रियासत
 शाहपुरा(405 वर्ग किमी)
87
कच्छवाह वंश की स्थापना
1137 ई. में दूल्हराय / तेजकरण ने की
88
रूठी रानी
मारवाड़ के राजा मालदेव की पत्नी उमड़े को कहते है
89
मुग़ल-मेवाड़ संधि
1615 ई. में अमरसिंह व जहाँगीर के बीच
90
हल्दीघाटी के युद्ध को गोगुन्दा का युद्ध किसने कहा नी ने
अब्दुल कादिर अल बदायूं
91
हल्दीघाटी के युद्ध को खमनौर का युद्ध किसने कहा
अबुल फजल ने
92
राजपूताने का कर्ण
रायसिंह(बीकानेर), मुंशी देव प्रसाद ने कहा
93
कलयुग का कर्ण
 राव लुनकर्ण (बीकानेर)
94
राजस्थान की सबसे प्राचीन ख्यात
मुहणोत नैणसी की ख्यात
95
चित्तोड़ के राजा विक्रमादित्य की हत्या किसने की
बनवीरने(जो राणा सांगा के भाई पृथ्वीराज का अवैध दासी पुत्र था)
96
राठौड़ वंश के संस्थापक
राव सीहा (13 वीं सदी में)
97
महाराणा प्रताप का मुस्लिम सेनापति
हकीम खां सूरी
98
उदयपुर की स्थापना
1559 में राणा उदयसिंह ने
99
सैनिक का भग्नावशेष
राणा सांगा को
100
अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत
अलवर के राजा बन्नेसिंह ने की



Post a Comment

0 Comments