कोरोना वायरस
आज हम आप को इस ब्लॉग के माध्यम से बताएँगे की “कोरोना वायरस (Coronavirus) क्या है तथा इसका इलाज क्या हो सकता है?
कोरोना वायरस क्या है?
कोरोना वायरस एक नई महामारी है जो चीन के शहर वुहान के हुबेई प्रांत से फैलनी शुरू हुई। इस महामारी ने चीन में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। यह संक्रमण तेज़ी से कई देशों में फैल रहा है तथा CDC (Centers for Disease Control) की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक चीन समेत 13 अन्य देश जैसे अमेरिका, चीन, थाईलैंड, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, नेपाल, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, श्रीलंका,भारत आदि इस प्रकोप की चपेट में आ चुके हैं।
भारत के कई शहरों जैसे राजस्थान, मध्य प्रदेश, मुंबई, दिल्ली और मोहाली आदि में इस कोरोना वायरस से ग्रसित लोग पाए गए हैं जिनको आइसोलेशन (इलाज के लिए अलग ) में रखा गया है। यह बिल्कुल नई किस्म का वायरस है और यह वायरस जानवरों में पाया जाता है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान शहर में शुरू हुआ था।
कोरोना, वायरस का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में बीमारियों का कारण बनता है। मनुष्यों में यह वायरस श्वसन संक्रमण का कारण बनते हैं जो आमतौर पर हल्के होते हैं जिनमें सामान्य सर्दी लेकिन सार्स और मर्स जैसे दुर्लभ रूप घातक होते हैं। गायों और सूअरों में, वे दस्त का कारण बन सकते हैं, जबकि मुर्गियों में श्वसन रोग पैदा कर सकते हैं।
■ अभी तक इसके रोकथाम के लिए कोई टीका या एंटीवायरल दवाएं बाज़ार में उपलब्ध नहीं हैं।
इतिहास में देखें तो 1720 में प्लेग जैसी महामारी फैली थी जिस कारण से अनेकों लोगों ने अपनी जान गंवाई, 1820 में कोलेरा फिर 1920 में स्पेनिश फ्लू और इसके ठीक सौ वर्षों बाद 2020 में विश्वभर में चाइनीज़ कोरोना वायरस फैल चुका है।
अभी तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 225 पार कर गई है अथवा संक्रमित मरीजों की संख्या 7000 तक पहुंच चुकी है। यह आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ रहा है। यह एक बहुत ही खतरनाक वायरस है। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह वायरस वर्ष 2002-2003 में फैले सार्स वायरस से भी अधिक घातक है।
कैसे फैलता है कोरोना वायरस?
जो लोग मांस खाते हैं, वह बहुत जल्दी इसके संक्रमण में आते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह वायरस जहां चीन में मीट मांस की खुली दुकाने हैं और जहां पर अधिकतर सी-फूड (समुद्र के जीव) मिलता है, वहां से पनपा है। इसी वजह से वहां पर सी-फूड मार्केट को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है ताकि संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।
कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?
कोरोना वायरस के लक्षण चार से पांच दिन बाद दिखने लगते हैं। इस बीमारी के लक्षण आम फ्लू की तरह ही होते हैं इसलिए इसकी पहचान कर पाना मुश्किल होता है। इन लक्षणों में
सिर दर्द
खांसी
गले में खराश
छींक आना अस्थमा का बिगड़ना
थकान महसूस
सांस लेने में तकलीफ होना आदि हैं।
कोरोना वायरस का इलाज क्या है?
कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए अभी तक किसी भी प्रकार की वैक्सीन नहीं बनी है। परन्तु विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वायरस से बचने के लिए हेल्थ एडवायजरी जारी की है। इसमें यह बताया गया है:
सर्दी-जुखाम और निमोनिया से पीड़ित लोगों के संपर्क में आने से जितना हो सके बचना चाहिए।
अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें।
हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी तरह से धोएं और अधिकतर मास्क पहनकर ही बाहर निकलें।
इसके अलावा जानवरों से भी दूर रहें।
इतने प्रयासों के बावजूद भी इस वायरस की चपेट में आने की संभावना बहुत अधिक है क्योंकि यह वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से आगे बहुत जल्दी फैलता है। मांस खाना और मदिरा का सेवन करने से भी बीमारियां अधिक बढ़ रही हैं। वायरस जैसे कि स्वाइन फ्लू, इबोला वायरस, सार्स और अब कोरोना वायरस इत्यादि सभी जानवरों से होने वाले वायरस हैं। जहां भी जीभ के स्वाद के लिए जानवरों को काटा जाता है वहां से इस तरह के संक्रमण बीमारी का रूप लेते हैं।
कोरोना वायरस का रामबाण इलाज क्या है?
किसी भी लाइलाज बीमारी का इलाज असंभव नहीं है बशर्ते डॉक्टर अपने काम का माहिर होना चाहिए। इसी प्रकार कोरोना वायरस तथा किसी भी अन्य बीमारी से निजात एक डॉक्टर अर्थात पूर्ण तत्वदर्शी संत की शरण में जाने से मिल सकती है। वर्तमान समय में वह संत कोई और नहीं बल्कि संत रामपाल जी महाराज हैं जो शास्त्र अनुकूल प्रमाणित साधना बताते हैं जिससे हर बीमारी से निजात पाई जा सकती है। अब तक कैंसर,एड्स, टीबी , कोढ़ और अन्य लाइलाज बीमारियों के असंख्य रोगी संत रामपाल जी की शरण में आकर अपना इलाज करवा चुके हैं। या यूं कहें कि परमात्मा स्वरूप संत रामपाल जी ने इन्हें मौत के मुंह से वापस निकाल कर नया जीवन सतभक्ति करने के लिए दिया है तो यह अतिश्योक्ति नहीं होगी।
0 Comments