22 FEBRUARY 2020 CURRENT AFFAIRS IN HINDI

22 FEBRUARY 2020 CURRENT AFFAIRS IN HINDI

22 FEBRUARY 2020 CURRENT AFFAIRS IN HINDI


प्रश्‍न 1. दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कितने करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है?
क. 515 करोड़ रुपए
ख. 645 करोड़ रुपए
ग. 847 करोड़ रुपए
घ. 934 करोड़ रुपए

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. 934 करोड़ रुपए – चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी को 934 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है. जबकि पिछले वर्ष इस तिमाही में कंपनी को 6,705 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.


प्रश्‍न 2. इथोनोलॉज के अनुसार इनमे से कौन सी भाषा दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है?
क. अंग्रेजी
ख. उर्दू
ग. हिंदी
घ. पंजाबी

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. हिंदी – इथोनोलॉज के अनुसार हिंदी भाषा दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. वर्ल्ड लैंग्वेज डेटाबेस के 22वें संस्करण में बताया गया की विश्व् की 20 सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में 6 भारतीय भाषाएं हैं. पुरे विश्व में 61.5 करोड़ लोग हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं.


प्रश्‍न 3. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में तीन दिवसीय विशाल पक्षी गणना में पक्षियों की कितनी नई प्रजातियां मिली है?
क. 2 प्रजातियां
ख. 3 प्रजातियां
ग. 4 प्रजातियां
घ. 5 प्रजातियां

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. 2 प्रजातियां – केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में तीन दिवसीय विशाल पक्षी गणना में पक्षियों की 2 नई प्रजातियां मिली है. जिसमे लाल गले वाली सारिका और सुरमीला जल पक्षी लद्दाख क्षेत्र में पहली बार मिली है.


प्रश्‍न 4. सुप्रीमकोर्ट ने किस राज्य सरकार को अवैध रेत खनन पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश दिया है?
क. केरल सरकार
ख. गुजरात सरकार
ग. पंजाब सरकार
घ. राजस्थान सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. राजस्थान सरकार – सुप्रीमकोर्ट ने हाल ही में राजस्थान सरकार को अवैध रेत खनन पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है की अवैध रेत खनन से पर्यावरण को अपूर्णीय क्षति होगी. साथ ही कोर्ट ने जांच करने के भी आदेश दिये है.


प्रश्‍न 5. निम्न में से किस देश की सरकार ने गृहयुद्ध के कारण 2012 से बंद अलेप्पो एयरपोर्ट को फिर चालू कर दिया है?
क. रूस सरकार
ख. अमेरिकी सरकार
ग. सीरिया सरकार
घ. भारत सरकार

सही उत्तर देखे
उत्तर: ग. सीरिया सरकार – सीरिया सरकार ने हाल ही में गृहयुद्ध के कारण 2012 से बंद अलेप्पो एयरपोर्ट को फिर चालू कर दिया है. अब सीरिया के अलेप्पो एयरपोर्ट यात्रियों के लिए विमानों की उड़ान और लैडिंग के लिए पूरी तरह तैयार है.


प्रश्‍न 6. 22 फ़रवरी को विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
क. विश्व चिंतन दिवस
ख. विश्व महिला दिवस
ग. विश्व पुरुष दिवस
घ. विश्व शांति दिवस

सही उत्तर देखे
उत्तर: क. विश्व चिंतन दिवस – 22 फ़रवरी को विश्व भर में विश्व चिंतन दिवस मनाया जाता है. स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल का जन्म दिवस पर पुरे विश्व में आज के दिन विश्व चिन्तन दिवस मनाया जाता है.


प्रश्‍न 7. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का कौन सा खिलाडी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट 100-100 मैच खेलने वाला दुनिया का पहला खिलाडी बन गया है?
क. केन विलियम्ससन
ख. रॉस टेलर
ग. ट्रेंट बोल्ट
घ. मार्टिन गुप्टिल

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. रॉस टेलर – न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाडी रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.


प्रश्‍न 8. भारतीय क्रिकेट टीम के किस खिलाडी ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है?
क. युजवेंद्र चहल
ख. प्रज्ञान ओझा
ग. अमित मिश्र
घ. आर अश्विन

सही उत्तर देखे
उत्तर: ख. प्रज्ञान ओझा – भारतीय क्रिकेट टीम स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है. उन्होंने वर्ष 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ कराची में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.

प्रश्‍न 9. एशियाई चैम्पियनशिप की महिला स्पर्धाओं में भारत की दिव्या काकरान, सरिता मोरे और पिंकी ने कौन सा मेडल जीता है?
क. गोल्ड मेडल
ख. सिल्वर मेडल
ग. ब्रोंज मेडल
घ. गोल्ड और सिल्वर दोनों


सही उत्तर देखे
उत्तर: क. गोल्ड मेडल – एशियाई चैम्पियनशिप की महिला स्पर्धाओं में भारत की दिव्या काकरान (68 किग्रा), सरिता मोरे (59 किग्रा) और पिंकी (55 किग्रा) ने गोल्ड मेडल जीता है. जबकि भारत की ही निर्मला देवी को 50 किग्रा में सिल्वर मेडल जीता है.


प्रश्‍न 10. निम्न में से किस देश के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
क. अफगानिस्तान
ख. श्री लंका
ग. ऑस्ट्रेलिया
घ. पाकिस्तान

सही उत्तर देखे
उत्तर: घ. पाकिस्तान – हाल ही में पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने हाल ही में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

Post a Comment

1 Comments

current affairs said…
Great Team Effort,
Here is also a bulletin which is providing us regular base CURRENT AFFAIRS.