मेवाड़ वंश महत्वपूर्ण प्रश्न
1. किस राजपूत राजा
को स्थापत्यकला का संरक्षक कहा जाता है?
(1)
महाराणा प्रताप
(2) राणा कुंभा
(3)
राणा उदयसिंह
(4)
राणा संग्रामसिंह
उत्तर
(2)
2. कर्नल टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का थर्मोपोली कहा है?
(1)
सुमेलगिरि का युद्ध
(2) हल्दीघाटी का
युद्ध
(3)
खातोली का युद्ध
(4) खानवा
का युद्ध
उत्तर
(2)
3. कर्नल टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का मैराथन' कहा था?
(1)
हल्दीघाटी का युद्ध
(2)
पानीपत का युद्ध
(3) दिवेर का
युद्ध
(4)
खातोली का युद्ध
उत्तर
(3)
4. उदयपुर में स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित सामाजिक संस्था जिसका अध्यक्ष मेवाड़ के महाराणा सज्जनसिंह को बनाया गया ?
(1) परोपकारिणी
सभा
(2)
आर्य समाज
(3)
रूपायन
(4) कोई नहीं
उत्तर
(1)
5. राजपूत राजाओं के समय कौनसा धर्म अधिक
लोकप्रिय हुआ?
(1) हिन्दू
(2) जैन
(3) सिक्ख
(4) इस्लाम
उत्तर
(1)
6. महाराणा अमरसिंह और खुर्रम के मध्य संधि कब हुई ?
(1)
5-2-1680
(2)
19-1-1567
(3) 5-2-1615
(4)
5-2-1667
उत्तर (3)
7. मेवाड़ की राजकुमारी कृष्णा कुमारी, जिसके विवाह के कारण जयपुर एवं जोधपुर के मध्य संघर्ष हुआ, पुत्री
थी?
(1) महाराणा
भीमसिंह
(2)
महाराणा जगतसिंह द्वितीय
(3) महाराणा उदयसिंह
(4) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
(1)
8. पदमिनी किसकी पुत्री थी ?
(1)
मेवाड़ नरेश राजसिंह की
(2)
जोधपुर नरेश राव जोधा
(3) सिंहल द्वीप
नरेश गंधर्व सेन की
(4)
आमेर नरेश भारमल की
उत्तर
(3)
9. निम्न में किस शासक का संघर्ष मुगलों से नहीं हुआ ?
(1)
महाराणा सांगा
(2)
महाराणा प्रताप
(3) महाराणा कुंभा
(4)
महाराणा अमरसिंह
उत्तर
(3)
10. खातौली का युद्ध किस किस के मध्य हुआ?
(1)
अकबर एवं महाराणा प्रताप
(2) इब्राहिम लोदी
एवं राणा संग्रामसिंह
(3)
इब्राहिम लोदी एवं बाबर
(4)
औरंगजेब एवं दाराशिकोह
उत्तर
(2)
11. महाराणा प्रताप को अपनी सम्पत्ति किस सरदार ने भेंट की ?
(1)
राजसेन ने
(2) बनवीरने
(3) भामाशाह
(4) कर्णसिंहने
उत्तर
(3)
12. हुमायूं को राखी भेजी थी ?
(1) रानी हाड़ा ने
(2) कर्मवती ने
(3) पदमिनी ने
(4) उर्मिला ने
उत्तर (2)
13. चितौड़गढ़ के शासक वंश का नाम था?
(1) गुहिल
(2) चौहान
(3)
राठौड
(4) गढ़वाल
उत्तर
(1)
14. राजस्थान की
प्रसिद्ध कृष्ण भक्त कवयित्री थी?
(1)
सहजो बाई
(2) मीरा बाई
(3)
रम्मा बाई
(4) डाली बाई
उत्तर (2)
15. हल्दी घाटी का युद्ध किन के बीच में हुआ?
(1)
राणा कुम्भा एवं बाबर
(2)
राणा सांगा एवं इब्राहिम लोदी
(3)
बाबर एवं इब्राहिम लोदी
(4) महाराणा
प्रताप एवं मानसिंह
उत्तर
(4)
16. महाराणा प्रताप की जन्म स्थली है ?
(1)
चित्तौड़
(2) उदयपुर
(3)
हल्दीघाटी
(4) कुंभलगढ़
उत्तर
(4)
17. पन्नाधाय ने रक्षा की?
(1)
राजकुमार अजीतसिंह की
(2)
राजकुमार जोधसिंह की
(3)
राजकुमार पृथ्वीसिंह की
(4) राजकुमार उदयसिंह की
उत्तर
(4)
18. महाराणा कुम्भा
की हत्या की थी?
(1) ऊदा ने
(2) खिोखाँने
(3)
स्वयंने
(4) करण सिंह ने
उत्तर
(1)
19. गहलोत अथवा सिसोदिया वंश के संस्थापक थे?
(1) गुहिल
(2) भोज
(3)
बप्पारावल
(4) शिलादित्य
उत्तर
(1)
20. निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित
है?
(1) हल्दीघाटी का
युद्ध-1576
(2)
खातौली का युद्ध-1527
(3)
तराइन का युद्ध 1517
(4)
खानवा का युद्ध-1191
उत्तर
(1)
21. निम्न लिखित में
किस वंश ने चित्तौड़ पर शासन किया था?
(1) गुहिलवंश
(2)
चौहानवंश
(3)
राठौड़वंश
(4)
गढ़वालवंश
उत्तर
(1)
22. खानवा का युद्ध लड़ा गया था?
(1) 1526
ई. में
(2) 1527 ई. में
(3)
1529 ई. में
(4)
1530 ई. में
उत्तर
(2)
23. खानवा का युद्ध किस के बीच हुआ था ?
(1) अकबर-राणाप्रताप
(2) राणाप्रताप-मानसिंह
(3)
मोहम्मदगौरी-पृथ्वीराजचौहान
(4) बाबर- राणासाँगा
उत्तर
( 4 )
24. मेवाड़ के इतिहास किस सेविका ने राजकुमार
को बचाने के लिए अपने
बच्चे की कुर्बानी दे दी?
(1)
पद्मावती
(2)
पमिनी
(3)
रूपाधाय
(4) पन्नाधाय
उत्तर
(4)
25. 1527 ई. में महाराणा सांगा एवं बाबर के मध्य खानवा का युद्ध किस जिले में हुआ?
(1) भरतपुर
(2) दौसा
(3)
अलवर
(4) उदयपुर
उत्तर
(1)
26. चित्तौड़गढ़ स्थित विजयस्तम्भ का
निर्माण किसने कराया था?
(1) महाराणा प्रताप
(2) महाराणा
कुम्भा
(3)
राणासांगा
(4) राणारतनसिंह
उत्तर
( 2 )
27 सन् 1519 ई. में राणा सांगा गागरोण के युद्ध में विजयी होकर मालवा के किस सुल्तान को बन्दी बनाकर चित्तौड़ ले आया था ?
(1)
बाजबहादुर
(2) महमूदखिलजी प्रथम .
(3) महमूद खिलजी
द्वितीय
(4)
बहादुरशाह द्वितीय
उत्तर
(3)
28. अकबर ने राणा के लिये किसको प्रथम दूतके रूप में भेजा?
(1)
राजाभारमल
(2) जलालखाँ
(3)
मानसिंह
(4) भगवंतदास
उत्तर
(2)
29. नाथद्वारा में श्री नाथ जी की मूर्ति औरंगजेब के समय कहाँ से लाई गई?
(1)
जयपुर
(2) मथुरा
(3) वृंदावन
(4) प्रयाग
उत्तर
( 3 )
30. महाराणाप्रताप का राज्याभिषे हुआ था?
(1) गोगुन्दा
(2)
चित्तौड़गढ़
(3)
जयपुर
(4) चन्द्रावती
उत्तर
(1)
31. राजस्थान के इतिहास में सर्वाधिक निर्णायक युद्ध था ?
(1) खानवा का
युद्ध
(2) रणथम्भौर का युद्ध
(3)
जैतारण का युद्ध
(4) खातोली का युद्ध
उत्तर
(1)
32. किन्हें अभिनव भरताचार्य के नाम से जाना जाता था ?
(1)
महारा णासांगा
(2) महाराणा कुंभा
(3)
पृथ्वीराज चौहान
(4) कोई नहीं
उत्तर
(2)
33. राजस्थान का कौनसा शासक मुगलों के सामने नहीं झुका?
(1)
अमरसिंह
( 2) राजसिंह
(3) महाराणा प्रताप
(4) जयसिंह
उत्तर (3)
0 Comments