राजस्थान के प्राचीन सभ्यता स्थल (MULTIPLE CHOICE QUESTIONS)


राजस्थान के प्राचीन सभ्यता स्थल ( MULTIPLE CHOICE QUESTIONS)


 राजस्थान के प्राचीन सभ्यता स्थल


1. महाभारत काल के अवशेष कहाँ मिले हैं?

(A) नलियासर में

(B) माउण्ट आबू में

(C) बैराठ नोह में

(D) श्रीगंगानगर में

 

उत्तर (C)

 

 

2. मौर्यकाल के अवशेष राजस्थान में कहाँ मिले हैं?

(A) जालौर जिले के भीनमाल में

(B) बैराठ एवं कणसवा गाँव (कोटा) में

(C) नलियासर में

(D) नोह में

 

उत्तर (B)

 

 

3. सिन्धु घाटी के प्रागैतिहासिक काल के समकालीन किस क्षेत्र से मौर्यकालीन अवशेषों के अलावा मध्यकालीन अवशेष भी मिले हैं-

(A) नोह

(C) बैराठ

(B) सुनारी

(D) साबणिया

 

उत्तर (C)

 

 

 

4. खुदाई में एक गोल बौद्ध मंदिर के अवशेष कहाँ पर मिले हैं-

(A) गिलुण्ड

(B) सानू

(C) बैराठ

(D) झाडौल

 

उत्तर (C)

 

 

5. मौर्यकाल में राजस्थान में बौद्ध धर्म का प्रमुख केन्द्र था-

(A) विराट नगर (जयपुर)

(B) सांभर (जयपुर)

(C) किराडोत (जयपुर)

(D) जोधपुर (जयपुर)

 

उत्तर (A)

 

 

6. राज्य में शंख लिपि के प्रमाण बहुतायत में किस स्थान से मिले हैं?

(A) नगरी (चित्तौड़)

(B) रणकपुर (पाली)

(C) विराट नगर (जयपुर)

(D) दिलवाड़ा (सिरोही)

 

उत्तर (C)

 

 

 

7. गणेश्वर सभ्यता का विस्तार था-

(A) गंगानगर-बीकानेर

(B) नागौर-पाली

(C) सीकर-झुंझुनू

(D) उदयपुर-बारां

 

उत्तर (C)

 

 

8. मछली पकड़ने के लिए कांटे का प्रयोग किस सभ्यता में हुआ?

(A) कालीबंगा की सभ्यता में

(B) गणेश्वर सभ्यता में

(C) वैदिक सभ्यता में

(D) आहड़ सभ्यता में

 

उत्तर (B)

 

 

9. आहड़ का प्राचीन नाम था-

(A) ताम्रवती नगरी

(B) आघाटपुर

(C) धूलकोट

(D) उपर्युक्त सभी

 

उत्तर (D)

 

 

10. आहड़ (उदयपुर) के पास क्या स्थित है?

(A) सहेलियाँ री बाड़ी

(B) नागदा

(C) शासकों की समाधि

(D) सज्जनगढ़

 

उत्तर (C)

 

 

11. आहड़ सभ्यता में किस रंग के बर्तन काम में लिये जाते थे?

(A) सफेद

(B) भूरे काले

(C) पीले

(D) इनमें से कोई नहीं

 

उत्तर (B)

 

 

12. आहड़ सभ्यता में मकान किसके बने होते थे?

(A) कच्ची ईंटों के

(B) सीमेन्ट के

(C) पक्की ईंटों के

(D) पत्थर के

 

उत्तर (C)

 

 

13. आहड़ सभ्यता के लोग किस खाद्य पदार्थ से अच्छी प्रकार परिचित थे?

(A) गेहूँ

(B) चावल

(C) मक्का

(D) बाजरा

 

उत्तर (B)

 

 

14. आहड़ सभ्यता के लोगों की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या था?

(A) खेती

(B) पशुपालन

(C) उद्योग धंधे

(D) नौकायन

 

उत्तर (B)

 

 

 

15. कहाँ के अवशेषों से यह पता चलता है कि विश्व विख्यात सिन्धु घाटी सभ्यता का राजस्थान में विकास हुआ जो कालान्तर में विलुप्त हो गई?

(A) गणेश्वर एवं नीम का थाना (सीकर)

(B) पीलीबंगा, कालीबंगा रंगमहल (गंगानगर हनुमानगढ़)

(C) आहड़, गिलूण्ड (उदयपुर)

(D) सांभर, विराट जोधपुर (जयपुर)

 

उत्तर (B)

 

 

16. आर्य सभ्यता के राज्य में होने के प्रमाण किन क्षेत्रों की खुदाई में मिले बर्तनों से मिलते हैं?

(A) अनूपगढ़ तरखान वाला डेरा

(B) नोह, विराट नगर

(C) रैढ़ (टोंक)

(D) नगरी (चित्तौड़गढ़)

 

उत्तर (B)

 

 

 

17. विराट नगर में स्वतंत्रता पूर्व उत्खनन का कार्य दयाराम साहनी के (1936-37 .) द्वारा किया गया लेकिन स्वतंत्रता पश्चात् उत्खनन कार्य सम्पन्न हुआ-

(A) एच.डी. सांकलिया

(B) एन.आर. बनर्जी

(C).दयाराम साहनी

(D) बी.बी. लाल

 

उत्तर (B)

 

 

 

18. गणेश्वर सभ्यता का सम्बन्ध किस नदी से है?

(A) सरस्वती

(B) आहड़

(C) घग्घर

(D) कांतली

 

उत्तर (D)

 

 

19. लगभग 2800 वर्ष प्राचीन सभ्यता ताम्रयुगीन संस्कृतियों में प्राचीनतम है-

(A) कालीबंगा सभ्यता

(B) आहड़ सभ्यता

(C) गणेश्वर सभ्यता

(D) सिन्धु सभ्यता

 

उत्तर (C)

 

 

20. कौन-से स्थान से ताँबे निर्मित बैल, खरगोश तथा पक्षियों की आकृति प्राप्त हुई है

(A) लोथल

(B) कालीबंगा

(C) बैराठ

(D) कोई नहीं

 

उत्तर (A)

 

 

21. किस विद्वान ने कालीबंगा का उत्खनन करवा कर श्रेय लिया?

(A) .के. घोष

(B) एस.आर. बनर्जी

(C) बी.बी. लाल

(D) जगदीश गहलोत

 

उत्तर (C)

 

 

22. कालीबंगा में सिन्धु घाटी सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए कालीबंगा किस जिले में स्थित है?

(A) गंगानगर जिले में

(B) उदयपुर जिले में

(C) हनुमानगढ़ जिले में

(D) बीकानेर जिले में

 

उत्तर (C)

 

 

23. कालीबंगा में उत्खनन कार्य प्रारम्भ हुआ-

(A) 1960

(B) 1962

(C) 1969

(D) 1970

 

उत्तर (A)

 

 

24. शब्द 'कालीबंगा' (कालीबंगन) का अर्थ है-

(A) काली माता

(B) काले रंग की चूड़ियाँ

(C) काली मिट्टी

(D) काले मृद भाण्ड

 

उत्तर (B)

 

 

25. राज्य की ताम्रयुगीन सभ्यताओं में से एक प्राचीन सभ्यता है-

(A) आहड़

(B) रैढ

(C) गणेश्वर

(D) कालीबंगा

 

उत्तर (C)

 

 

26. कालीबंगा सभ्यता के काल में लोग कौन-सी लिपि का करते थे?

(A) देवनागरी

(B) सैन्धव

 

(C) अरबी

(D) खरोष्ठी

 

उत्तर (B)

 

 

27. सैन्धव लिपि किस प्रकार प्रयोग में ली जाती थी?

(A) बायीं से दाहिनी ओर

(B) ऊपर से नीचे की ओर

(C) दाहिने से बायीं ओर

(D) नीचे से ऊपर की ओर

 

उत्तर (C)

 

 

28. आहड़ सभ्यता के स्थल की खोज सर्वप्रथम रत्न चन्द्र अग्र ने किस वर्ष में की?

(A) 1959

(B) 1955

(C) 1954

(D) 1951

 

उत्तर (C)

 

 

29. आहड़ सभ्यता का वृहत उत्खनन वर्ष 1961-62 में किसके में किया गया?

(A) एच.डी. सांकलिया

(B) बांकेलाल अग्रवाल

(C) बालकृष्ण थापर

(D) एम.डी. खरे

 

उत्तर (A)

 

 

30. आहड़ में खुदाई से काले लाल रंग के मृद्भाण्ड जो उपलब्ध हुए हैं, उन्हें किस शैली से पकाया जाता था?

(A) खुली तपाई शैली

(B) बन्द भट्ट तपाई शैली

(C) उल्टी तपाई शैली

(D) उपर्युक्त सभी

 

उत्तर (C)

 

 

31. ताम्रयुगीन सभ्यता की जननी है-

(A) कालीबंगा

(B) आहड़

(C) गणेश्वर

(D) नोह

 

उत्तर (C)

 

 

32. शैल चित्र और पंचमार्क मुद्राओं के प्रमाण किस सभ्यता से मिले हैं?

(A) बैराठ

(B) बागौर

(C) आहड़

(D) बालाथल

 

उत्तर (A)

 

 

33. सिंधु घाटी सभ्यता के निवासियों को ताँबे की आपूर्ति किस सभ्यता से होती थी?

(A) आहड़

(B) गणेश्वर

(C) गिलूण्ड

(D) नगरी

 

उत्तर (B)

 

 

34.. कालीबंगा के संदर्भ में असत्य कथन है-

(A) यहाँ पत्थर के बने तौलने के बाट मिले हैं।

(B) यहाँ बैलगाड़ी के खिलौने मिले हैं।

(C) यहाँ विशाल दुर्ग के अवशेष मिले हैं।

(D) यहाँ लोहे के बने उपकरण मिले हैं।

 

उत्तर (D)

 

 

35. बैराठ सभ्यता से प्राप्त भाब्रू शिलालेख उत्कीर्ण करवाया था?

(A) कनिष्क ने

(B) अशोक ने

(C) समुद्रगुप्त

(D) हर्षवर्धन ने

 

उत्तर (B)

 

 

36. सिंधु घाटी सभ्यता को सरस्वती नदी की सभ्यता' किसने के है?

(A) भण्डारकर ने

(B) के.एन. पुरी ने

(C) वाणककर ने

(D) जेम्स टॉड ने

 

उत्तर (C)

 

 

37. बीजक की पहाड़ी किस सभ्यता से सम्बन्धित है?

(A) बैराठ

(B) आहड़

(C) बागौर

(D) नोह

 

उत्तर (A)

 

 

38. जुते हुए खेत के साक्ष्य, किस सभ्यता से मिले हैं?

(A) आहड़

(B) कालीबंगा

(C) रंगमहल

(D) सुनारी

उत्तर (B)

 

 


Post a Comment

0 Comments