राजस्थान के इतिहास के महत्वपूर्ण स्त्रोत (MULTIPLE CHOICE QUESTIONS)


राजस्थान
के इतिहास के महत्वपूर्ण स्त्रोत (MULTIPLE CHOICE  QUESTIONS)


 



1. राजस्थान के इतिहास का पिता कहा जाता है-
(A) सूर्यमल्ल मीसण
(B) जेम्स टॉड
(C) गौरीशंकर ओझा
(D) रणछोड़ भट्ट

उत्तर (B)

2. बूंदी का इतिहास वर्णित है-
(A) वीर विनोद में
(B) पद्मावत में
(C) कान्हड़दे प्रबंध में
(D) वंश भास्कर में

उत्तर (D)

3. किस शिलालेख में मेवाड़ के इतिहास का वर्णन है-
(A) चीरवे का शिलालेख
(B) राज प्रशस्ति
(C) अचलेश्वर शिलालेख
(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर (D)


4. 'भारतीय प्राचीन लिपि माला' के लेखक हैं-
(A) गौरीशंकर हीराचंद ओझा
(B) डॉ. दशरथ शर्मा
(C) कविराजा श्यामलदास
(D) हरविलास शारदा

उत्तर (A)

5.राज प्रशस्ति के रचनाकार थे-
(A) सूत्रधार दीपा
(B) महेश भट्ट
(C) रणछोड़ भट्ट
(D) जयानक भट्ट

उत्तर (C)

6.श्री सरस्वती प्रकाश पुस्तकालय, जो अलभ्य एवं दुर्लभ साहित्य का अप्रतिम खजाना है, स्थित है-
(A) पोकरण (जैसलमेर)
(B) फतेहपुर (सीकर)
(C) संगरिया (हनुमानगढ़)
(D) सांचोर (जालोर)

उत्तर (B)

7. कविराजा श्यामलदास एवं पुरातत्ववेता मुनि जिन विजय का जिस जिले में जन्म हुआ वह जिला है-
(A) भीलवाड़ा
(B) उदयपुर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर

उत्तर (A)

8. राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे-
(A) गौरीशंकर ओझा
(B) कविराजा श्यामलदास
(C) हरविलास शारदा
(D) दयानंद सरस्वती

उत्तर (C)

9.वंश भास्कर और वीर सतसई के रचयिता है-
(A) मुहणौत नैणसी
(B) सूर्यमल्ल मीसण
(C) शिवदास गाडण जमएड
(D) विजयदान देथा

उत्तर (B)

10.शेखावाटी क्षेत्र की कला संपदा के संरक्षण हेतु 28 जून, 2006 को राजकीय संग्रहालय की स्थापना की गई-
(A) झुंझुनूं में
(B) चूरू में
(C) सीकर में
(D) नागौर में

उत्तर (C)

11. राजस्थान की जागीरदारी व्यवस्था पर लिखने वाला अंग्रेजी इतिहासकार था-
(A) कर्नल टॉड
(B) एडम स्मिथ
(C) मैकमिलन
(D) स्टुअर्ट मूरे

उत्तर (A)

12 पृथ्वीराज रासो ग्रंथ के रचनाकार हैं-
(A) जयानक
(B) चन्दबरदाई
(C) जिनदत्त सूरि
(D) नेमीनाथ

उत्तर (B)

13. निम्नलिखित में से किस शिलालेख से मौर्यों का राजस्थान से सम्बन्ध ज्ञात होता है-
(A) कुंभलगढ़ शिलालेख
(B) नान्दसा यूप स्तम्भलेख
(C) घटियाला अभिलेख
(D) कणसव शिलालेख

उत्तर (D)

14. राजस्थान का सबसे प्राचीन शिलालेख है-
(A) बड़ली का शिलालेख
(B) नगरी का शिलालेख
(C) बिजौलिया शिलालेख
(D) प्रतापगढ़ शिलालेख

उत्तर (A)

15. झाड़शाही सिक्के किस रियासत से सम्बन्धित है-
(A) मेवाड़
(B) जयपुर
(C) जैसलमेर
(D) बूंदी

उत्तर (B)

16. भोज परमार के समय प्रबंध चिन्तामणि ग्रंथ लिखा-
(A) जगजीवन भट्ट ने
(B) नयनचन्द्र सूरि ने
(C) मेरूतुंग ने
(D) सदाशिव भट्ट ने

उत्तर (C)

17. किस राजस्थानी ग्रंथ में अलाउद्दीन खिलजी की जालौर विजय का विवरण मिलता है-
(A) कान्हड़दे प्रबंध
(B) राजविनोद
(C) पद्मावत
(D) हम्मीर रासो

उत्तर (A)

18. 'अचलदास खींची री वचनिका' से मुख्यतः कहाँ का इतिहास ज्ञात होता है-
(A) गागरोण का
(B) मारवाड़ का
(C) सिवाना का
(D) आमेर का

उत्तर (A)

19.  'दयालदास री ख्यात' में किस रियासत का इतिहास वर्णित है-
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) कोटा
(D) बूंदी

उत्तर (B)

20. 'मारवाड़ रा परगना री विगत' कृति के रचयिता हैं-
(A) ईसरदास बारहठ
(B) मुहणौत नैणसी
(C) मुरलीधर व्यास
(D) अबुल फजल

उत्तर (B)

21. जेम्स टॉड द्वारा लिखित 'ऐनाल्स एण्ड एन्टीक्विटीज ऑफ राजस्थान पुस्तक का दूसरा नाम है-
(A) दी सेन्ट्रल एण्ड वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इंडिया
(B) हिस्ट्री ऑफ राजपूताना स्टेट्स इन इंडिया
(C) अर्ली चौहान डानेस्टीज
(D) हिस्ट्री ऑफ फ्यूडलिज्म मैनेजमेंट इन राजपूत स्टेट्स

उत्तर (A)

22. जयगढ़ में स्थित संग्रहालय जिसमें जयपुर चित्रशैली के चित्रों का अनुपम संग्रह है-
(A) प्रिंस अल्बर्ट म्यूजियम
(B) प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय
(C) पोथीखाना संग्रहालय
(D) चित्रशाला संग्रहालय

उत्तर (C)

23. बीकानेर के जूनागढ़ किले में स्थित म्यूजियम है-
(A) करणी म्यूजियम
(B) सार्दुल म्यूजियम
(C) नाहटा म्यूजियम
(D) राजपूताना म्यूजियम

उत्तर (A)

24.  सार्दुल म्यूजियम स्थित है-
(A) नथमल की हवेली में
(B) लालगढ़ पैलेस में
(C) छीतर पैलेस में
(D) सार्दुल शहर में

उत्तर (B)

25. विभिन्न प्रकार की पगड़ियाँ प्रदर्शित की गई है-
(A) राजपूताना म्यूजियम में
(B) मेहरानगढ़ संग्रहालय में
(C) लोक कला संग्रहालय में
(D) करणी म्यूजियम में

उत्तर (B)

26. ' अर्ली चौहान डानेस्टीज' के रचनाकार इतिहासकार हैं-
(A) डॉ. दशरथ शर्मा
(B) गौरीशंकर ओझा
(C) श्यामलदास
(D) जेम्स टॉड

उत्तर (A)

 

Post a Comment

0 Comments