विशेषण Adjective
उदाहरण
के लिए :
(
क ) यह फूल लाल है ।
(
ख ) काली गाय अधिक दूध देती है।
(
ग ) उसने नए कपड़े पहने हैं ।
(
घ ) पिता जी बाजार से एक दर्जन केले लाए ।
उपर्युक्त वाक्यों में लाल , काली , नए , एक दर्जन ,
शब्द ‘ विशेषण ‘ हैं और
फूल , गाय , कपड़े और केले ‘ विशेष्य ‘ हैं ।
ध्यान दें : विशेषण शब्द जिन संज्ञा या सर्वनाम शब्दों की विशेषता प्रकट करते हैं ,
उन्हें विशेष्य ‘ कहते हैं । जैसे कि
उपर्युक्त वाक्यों में फूल की , गाय की , कपड़ों की और केलों की विशेषता बताई गई है ।
विशेषण
के भेद ( Kinds of Adjective )
विशेषण के चार भेद होते हैं
- गुणवाचक विशेषण ( Adjective
of Quality )
- संख्यावाचक विशेषण ( Numeral
Adjective )
- परिमाणवाचक विशेषण ( Adjective
of Quantity )
- संकेतवाचक विशेषण Demonstrative
Adjective )
(1)गणवाचक विशेषण ( Adjective of Quality – वे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम के गुण , दोष ,
आकार , स्थान , रंग ,
काल , दशा , गंध ,
स्वाद , दिशा आदि का बोध कराएँ , उन्हें ‘ गुणवाचक विशेषण ‘ कहते
हैं ।
गुण : |
ईमानदार, परिश्रमी, अच्छा
आदि। |
दोष
: |
कायर, बुरा, दुष्ट,
आलसी आदि। |
आकार
: |
लम्बा, ऊँचा, गोल,
छोटा आदि। |
स्थान
: |
अगला, पिछला, गहरा,
बाहरी आदि। |
रंग
: |
लाल, पीला, नीला,
हरा आदि। |
काल
: |
नया, पुराना, मासिक,
साप्ताहिक आदि। |
दशा
: |
पतला, मोटा, गरीब,
धनी, सूखा आदि। |
गंध : |
दुर्गन्ध, गंधहीन, सुगंध
आदि। |
स्वाद
: |
नमकीन, खट्टा, मीठा
आदि। |
दिशा
: |
पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी,
दक्षिणी आदि। |
उदाहरण
के लिए :
( क ) अजय ईमानदार लड़का है ।
( ख ) सेब बहुत मीठे हैं ।
( ग ) काला कुत्ता भौंक रहा है ।
( घ ) यह घर बहुत पुराना है ।
उपर्युक्त वाक्यों में ईमानदार , मीठे , काला और पुराना शब्द गुणवाचक विशेषण हैं ।
( 2 ) संख्यावाचक विशेषण ( Numeral
Adjective ) – वे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम की संख्या का बोध कराएँ , उन्हें ‘ संख्यावाचक विशेषण ‘ कहते
हैं ; जैसे
( क ) पाँच लड़के ।
( ख ) सब व्यक्ति ।
( ग ) दो केले ।
संख्यावाचक
विशेषण के भी भेद होते हैं
( अ ) निश्चित संख्यावाचक विशेषण – वे विशेषण शब्द जो संज्ञा या
सर्वनाम की निश्चित संख्या का बोध कराते हैं , उन्हें
निश्चित संख्यावाचक विशेषण ‘ कहते हैं ; जैसे – दो आदमी , चार सेब ,
द्वितीय श्रेणी ।
( ब ) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण – जो विशेषण शब्द संज्ञा या
सर्वनाम की निश्चित संख्या का बोध नहीं कराते , उन्हें ‘
अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण ‘ कहते हैं ;
जैसे – कुछ व्यक्ति , सभी
बच्चे , बहुत लोग आदि ।
( 3 ) परिमाणवाचक विशेषण ( Adjective
of Quantity ) – वे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम की माप – तोल संबंधी
विशेषता बताते हैं , उन्हें ‘ परिमाणवाचक
विशेषण ‘ कहते हैं ; जैसे – थोड़ा – सा पानी . ज्यादा भोजन , थोड़ी मिठाई आदि ।
परिमाणवाचक
विशेषण के भी दो भेद होते हैं
( अ ) निश्चित परिमाणवाचक विशेषण – वे परिमाणवाचक जिनसे संज्ञा या
सर्वनाम की माप – तोल संबंधी निश्चित मात्रा का बोध हो ,
उन्हें ‘ निश्चित परिमाणवाचक विशेषण ‘ कहते हैं ; जैसे – चार मीटर
कपड़ा , दो किलो चीनी , दस किलो गेहूँ
आदि ।
( ब ) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण – वे विशेषण शब्द जिनसे संज्ञा या
सर्वनाम शब्दों के निश्चित परिमाण का पता न चले , उन्हें
अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण ‘ कहते हैं ; जैसे — कुछ घी , थोड़ी –
सी आइसक्रीम , थोड़ी नमकीन आदि ।
याद रखिए : जिन विशेषणों को हम गिन सकते हैं
, केवल वही ‘ संख्यावाचक विशेषण ‘
होते हैं तथा जिन्हें हम गिन नहीं सकते बल्कि जिनकी माप – तोल कर सकते हैं , उन्हें परिमाणवाचक विशेषण ‘
कहते हैं ;
( 4 ) संकेतवाचक विशेषण ( Demonstrative
Adjective ) — वह सर्वनाम शब्द जो संज्ञा शब्दों के आगे लगकर विशेषण का कार्य करते हैं ,
‘ सांकेतिक या सार्वनामिक विशेषण ‘ कहलाते हैं
;
जैसे
कोई बच्चा रो रहा है । यह कमरा मेरा है ।वह अमीर है ।
इन
वाक्यों से पता चलता है कि इनमें वह , कोई और यह शब्द संज्ञा से पहले प्रयुक्त हुए हैं ; अत
: ये संकेतवाचक विशेषण हैं ।
( 1 ) मूलावस्था ( Positive Degree ) – विशेषण की सामान्य स्थिति या अवस्था , मूलावस्था
कहलाती है । इसमें किसी के साथ तुलना नहीं होती ; जैसे —
वह अच्छी लड़की है । विशाल सुंदर है । इन वाक्यों में अच्छी और
सुंदर विशेषण की सामान्य अवस्था का बोध करा रहे हैं ।
( 2 ) उत्तरावस्था ( Comparative Degree ) – जब दो व्यक्तियों , वस्तुओं या स्थानों की तुलना आपस
में होती है , तो यह विशेषण की उत्तरावस्था कहलाती है ;
जैसे
( क ) सोहन अमित से अधिक लंबा है ।
( ख ) गीता नीतू की अपेक्षा अधिक बुद्धिमान है ।
( ग ) देहरादून दिल्ली की अपेक्षा अधिक सुंदर है ।
( 3 ) उत्तमावस्था ( Superlative Degree ) – इस अवस्था में किसी एक व्यक्ति , वस्तु या स्थान को
अन्य सभी से श्रेष्ठ या निम्न बताया जाता है ; जैसे
( क ) कोलकाता सब शहरों से बड़ा शहर है ।
( ख ) ममता सब लड़कियों से सुंदर है ।
( ग ) उसने परीक्षा में उच्चतम स्थान प्राप्त किया ।
|
उत्तरावस्था |
उत्तमावस्था |
सुन्दर |
सुन्दरतर |
सुन्दरतम |
|
विशेषण |
भारत |
भारतीय |
संज्ञा |
विशेषण |
परिवार |
पारिवारिक |
कुछ
शब्द मूल रूप से ही विशेषण होते हैं ; जैसे – अच्छा , बुरा , ऊँचा , मुलायम , मीठा आदि ।
परंतु कुछ विशेषण शब्दों की रचना संज्ञा आदि शब्दों से होती है
0 Comments