काल Tense

 

काल Tense

काल का अर्थ होता है – ‘ समय ‘ । काल के विषय में तीन वाक्य पढ़िए और समझिए 

  1. अजय पढ़ता है । 
  2. अजय पढ़ रहा था ।
  3. अजय पढ़ेगा । 

 

उपर्युक्त वाक्यों में ‘ पढ़ता है ‘ से चल रहे समय का पढ़ रहा था  से बीते हुए समय का और पढ़ेगा  से आने वाले समय का बोध होता है ।

काल के भेद ( Kinds of Tense )

काल के तीन भेद हैं 

  1. वर्तमानकाल ( Present Tense ) 
  2. भूतकाल ( Past Tense ) 
  3. भविष्यत्काल ( Future Tense )

1. वर्तमानकाल ( Present Tense )

क्रिया के जिस रूप से उसके वर्तमान में होने को पता चले , उसे वर्तमान काल कहते हैं ; जैसे 

( क ) बच्चा पढ़ता है । 

( ख ) लड़का खेल रहा है । 

( ग ) वह चित्र बना रहा है ।

इन वाक्यों में क्रियाओं के कार्य वर्तमान में हो रहे हैं ; अत : ये वाक्य वर्तमानकाल के उदाहरण हैं । 

वर्तमानकाल के भेद ( Kinds of Present Tense )

वर्तमानकाल के मुख्य रूप से तीन भेद हैं 

( क ) सामान्य वर्तमानकाल ( Present Indefinite Tense ) – क्रिया का वह रूप जिससे वर्तमानकाल में सामान्य रूप से क्रिया का होना पाया जाए , वह रूप ‘ सामान्य वर्तमानकाल  को प्रकट करता है ; जैसे 

बच्चा खेलता है ।           

यह किताब है । 

वह नाचती है । 

मनोज साइकिल चलाता है । 

इन वाक्यों के क्रियापदों से कार्य के वर्तमानकाल में सामान्य रूप से होने का पता चलता है ; अत : ये सामान्य वर्तमानकाल की क्रियाएँ हैं ।

( ख ) अपूर्ण वर्तमानकाल ( Present Continuous Tense ) – क्रिया के जिस रूप से यह पता चले कि कार्य अभी छल रहा है , समाप्त नहीं हुआ है , वह रूप अपूर्ण वर्तमानकाल  को प्रकट करता है ।

जैसे अमर नहा रहा है । वह लिख रहा है । तमन्ना खेल रही है ।

इन वाक्यों के क्रियापदों से पता चलता है कि क्रिया अभी पूर्ण नहीं हुई है ; अत : ये अपूर्ण वर्तमानकाल की क्रियाएँ हैं ।

( ग ) संदिग्ध वर्तमानकाल ( Present Doubtful Tense ) – क्रिया के जिस रूप से उसके वर्तमानकाल में होने का संदेह प्राया जाए , उसे ‘ संदिग्ध वर्तमानकाल  कहते हैं ; जैसे

वह पढ़ता होगा । रेशमा लिख रही होगी । वह चाय बना रही होगी ।  मनोज स्कूल पहुँचा होगा । 

इन वाक्यों में क्रिया के होने में संदेह लग रहा है ; अत : ये संदिग्ध वर्तमानकाल की क्रियाएँ हैं ।

2. भूतकाल ( Past Tense )

क्रिया के जिस रूप से कार्य का बीते हुए समय में होना या करना पाया जाए , उसे ‘ भूतकाल  कहते हैं ; जैसे – 

उसने खाना खाया । वह खेल रहा था । रीतू खेलती थी ।

भूत काल के भेद ( Kinds of Past Tense )

भूतकाल के छह भेद हैं

( क ) सामान्य भूतकाल ( Past Indefinite Tense ) – क्रिया के जिस रूप से भूतकाल के सामान्य रूप का पता चले , इसे ‘ सामान्य भूतकाल  कहते हैं ; जैसे – 

 मनोज ने चाय पी । वह गया । उसने कहानी पढ़ी । 

 

( ख ) आसन्न भूतकाल ( Recent Past Tense ) – क्रिया के जिस रूप से भूतकाल की क्रिया का होना निकट पाया जाए , वह रूप आसन्न भूतकाल  को प्रकट करता है ; जैसे – 

रेशमा ने चाय बनाई है । अमित आया है ।अनुपमा बाजार गई है । 

 

( ग ) अपूर्ण भूतकाल ( Past Imperfect Tense ) – क्रिया के जिस रूप से भूतकाल में क्रिया के होने का पता चले , किंतु उसके पूर्ण होने का पता न चले , वह रूप अपूर्ण भूतकाल  को प्रकट करता है ; जैसे

नरेश पढ़ रहा था । बच्चे सफाई कर रहे थे । मैं बाजार जा रहा था । वह नहा रहा था । 

 

( घ ) पूर्ण भूतकाल ( Past Perfect Tense ) – क्रिया के जिस रूप से यह पता चलता है कि कार्य समाप्त हुए बहुत समय बीत चुका है , वह रूप पूर्ण भूतकाल  को प्रकट करता है ; जैसे

मेहमान वर्षा होने से पहले ही जा चुके थे । माता जी बाजार गई थीं । पिता जी दिल्ली गए थे । 

( ङ ) संदिग्ध भूतकाल ( Past Doubtful Tense ) – 

क्रिया के जिस रूप से भूतकाल की क्रिया के होने में संदेह पाया जाए , वह रूप संदिग्ध भूतकाल  को प्रकट करता है ; जैसे

सुनीता आई होगी । वह घर चला गया होगा । उसने खाना खाया होगा ।

( च ) हेतु हेतुमद् भूतकाल ( Past Conditional Tense ) –जहाँ भूतकाल की क्रिया का होना दूसरी क्रिया पर आधारित होता है , वहाँ ‘ हेतु हेतुमद् भूतकाल ‘ होता है ; जैसे

यदि तुम परिश्रम करते तो पास हो जाते । यदि वर्षा होती तो फसल अच्छी हो जाती ।

भविष्यकाल ( FutureTense )

भविष्यकाल के तीन भेद है

( क )  सामान्य भविष्यकाल ( Future Indefinite tense )-  क्रिया का वह रूप जिससे आने वाले समय में सामान्य रूप से क्रिया के होने का पता चले उसे सामान्य भविष्यकाल कहते है ; जैसे – 

मैं कल परीक्षा दूंगा
मैं पत्र लिखूंगा
वह कल आएगा
वह गेंद से खेलेगी

 

( ख ) सम्भाव्य भविष्यकाल ( Doubtful Future Tense )- क्रिया के जिस रूप से आने वाले समय में क्रिया के होने में संदेह या सम्भावना पाई जाये, उसे सम्भाव्य भविष्यकालकहते है। जैसे

शायद आज वर्षा होगी।
शायद वह परसो आये।

 

( ग ) हेतु हेतुमद ( Future Conditional Tense )- जहा की एक क्रिया का होना दूसरी क्रिया पर आधारित हो, वहाँ हेतु हेतुमदहोता है ; जैसे

यदि तुम परिश्रम करोगे तो पास हो जाओगे
यदि वर्ष होगी तो फसल अच्छी हो जाएगी

 

Post a Comment

0 Comments